Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:13 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कैंडर टेकस्पेस ने हरियाणा में स्कूल लिया गोद

नयी दिल्ली 17 जनवरी (वार्ता) आईटी/ आईटीईएस क्षेत्र की कंपनियों को कार्यालय आदि उपलब्ध कराने वाली कंपनी कैंडर टेकस्पेस ने हरियाणा के गुरुग्राम में टिकरी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया है।
कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये का कि हरियाणा सरकार के साथ किए गए करार के तहत इस स्कूल के बुनियादी ढांचे और शिक्षण क्षमताओं को बेहतर बनाने के उपाय किये जा रहे हैं। पहले चरण में स्कूल के बुनियादी ढांचे पर काम शुरू हुआ।
कैंडर टेकस्पेस स्कूल में स्वच्छता संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार लाने पर काम कर रहा है। नए टॉयलेट बनाये गये हैं। दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर रैंप, पीने का पानी, बर्तन धोने का स्थान और जल निकासी प्रणाली भी विकसित की गयी है।
शेखर
वार्ता
image