Friday, Mar 29 2024 | Time 21:20 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कोयम्बटूर, त्रिवेंद्रम, विशाखापत्तनम से उड़ान शुरू करेगी स्कूट

नयी दिल्ली 17 जनवरी (वार्ता) सिंगापुर एयरलाइंस की किफायती विमान सेवा इकाई स्कूट ने भारत में विस्तार की योजना के तहत कोयम्बटूर, त्रिवेंद्रम और विशाखापत्तनम से उड़ान शुरू करेगी।
कंपनी ने गुरुवार को बताया कि वह त्रिवेंद्रम और विशाखापत्तम से उड़ान शुरू करने वाली अकेली विमान सेवा कंपनी होगी। त्रिवेंद्रम से सिंगापुर के लिए सेवा 07 मई से और कोयम्बटूर तथा विशाखापत्तनम से सिंगापुर की उड़ान 27 अक्टूबर से शुरू करेगी। अभी इन उड़ानों के लिए नियामकीय मंजूरी मिलनी शेष है।
स्कूट देश में अमृतसर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, लखनऊ और तिरुचिरापल्ली से उड़ान उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने 14 जनवरी से 28 जनवरी तक भारत के अपने सभी नेटवर्क पर सेल की घोषणा की है जिसके तहत टिकटों पर छूट दी जा रही है। इस सेल में त्रिवेंद्रम, कोयम्बटूर और विशाखापत्तनम भी शामिल हैं।
अजीत, उप्रेती
वार्ता
image