Friday, Apr 19 2024 | Time 17:52 Hrs(IST)
image
बिजनेस


लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में हावी रही बिकवाली

लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में हावी रही बिकवाली

मुम्बई 23 जनवरी (वार्ता) विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच एफएमसीजी,बिजली और सीडी जैसे समूहों में रही बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 336.17 अंक की गिरावट के साथ 36,108.47 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 91.25 अंक लुढ़ककर 10,831.50 अंक पर बंद हुआ।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स बढ़त के साथ 36,494.12 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 36,521.47 अंक के दिवस के उच्चतम और 36,037.90 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.92 फीसदी की गिरावट में 36,108.47 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में मात्र आठ कंपनियां हरे निशान में जगह बना पायीं। सबसे अधिक दबाव आज एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी आईटीसी को झेलना पड़ा। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उम्मीद से कमतर चार फीसदी का शुद्ध लाभ अर्जित किया जिससे कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली और इसके दाम 4.16 प्रतिशत लुढ़क गये।

निफ्टी भी तेजी के साथ 10,931.05 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,944.80 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,811.95 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.84 प्रतिशत लुढ़ककर 10,831.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 31 कंपनियां गिरावट में और 19 तेजी में रहीं।

विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका और जापान के नकारात्मक आर्थिक अांकड़े और अमेरिका में जारी शटडाउन पूरे कारोबार के दौरान शेयर बाजार पर हावी रहा। अमेरिका और चीन के संबंधों में नयी तनातनी के संबंध में आयी मीडिया रिपोर्ट का भी निवेश धारणा पर प्रतिकूल प्रभाव रहा।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों पर भी बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.28 प्रतिशत यानी 42.41 अंक की गिरावट में 14,882.86 अंक पर और स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत यानी 22.43 अंक की गिरावट में 14,309.25 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,689 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 144 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 1,477 में गिरावट और 1,068 में तेजी रही।

अर्चना

जारी वार्ता

More News
जेएनके इंडिया का आईपीओ 23 अप्रैल को खुलेगा

जेएनके इंडिया का आईपीओ 23 अप्रैल को खुलेगा

19 Apr 2024 | 5:48 PM

अहमदाबाद, 19 अप्रैल (वार्ता) जेएनके इंडिया लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम ( आईपीओ ) 23 अप्रैल को खुलेगा। कंपनी की ओर से शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा है कि कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 23 अप्रैल मंगलवार को खुलेगा और 25 अप्रैल गुरुवार को बंद होगा। इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए दो रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 395 से 415 रुपये तय किया है। निवेशक न्यूनतम 36 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 36 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

19 Apr 2024 | 5:06 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image