Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:42 Hrs(IST)
image
बिजनेस


चना, मसूर, मूंग के साथ तुअर सस्ती

इंदौर, 27 जनवरी (वार्ता)दाल मिलों की खरीदी कमजोर होने के साथ मांग कमीे से सप्ताहांत दलहनों में चना, मसूर, मूंग के साथ तुअर सस्ती बिकी। दलहनों की नरमी के साथ दालों के भाव भी मंदेे हुए। अनाज में कामकाज बढ़त लिए रहा। सप्ताहांत गेहूं में उठाव साधारण बताया गया। गेहूं की दैनिक आवक पांच से सात सौ बोरी के करीब रही। मक्का की उपलब्धता घटकर 80 से सौ बोरी दैनिक रही। मांग बढऩे से मक्का में मिल डिलीवरी सौदे 100 से 150 रुपये की तेजी लिए बताए गए।
सप्ताहांत मिलगत कमी के साथ दलहन जिन्सें घटबढ़ लिए रहीं। कारोबार के प्रथम दिन चना 4275 से 4300 रुपये खुलने के बाद सप्ताहांत नीचे में 4150 से 4200 रुपये बिकने के बाद थोड़ा सुधार लेकर बंद हुआ। इस दौरान नए चने में आवक रही। मूंग 5500 से 5725 रुपये पर खुलने के बाद 5500 से 5700 रुपये के स्तर पर थमी। कारोबार के दौरान मूंग नीचे में 4800 रुपये बिकी। शुरूआत में तुअर 5000 से 5550 रुपये बिकी जो शनिवार को 4800 से 5500 रुपये होकर थमी। उड़द में सप्ताहांत भाव कम हुए। उड़द सोमवार को 5300 से 5400 के स्तर पर खुलकर सप्ताहांत 5200 से 5300 रुपये होकर बंद हुई। वहीं मसूर में 4200-4225 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 4150 से 4175 रुपये पर सौदे हुए।
दलहनों के समर्थन से मसूर, तुअर- चना दाल के भाव गिरावट लिए रहे जबकि मांग की मिश्रित रंगत से मूंग मोगर में भाव कमी हुई। सप्ताहांत नया गेहूं आया। हालांकि माल में नमी रही जो 2120 से 2170 रुपये बिका। मक्का मेें स्टॉर्च मिलों की लिवाली रही जिससे भाव मजबूत रहे। सप्ताहांत पीली मक्का इंदौर डिलीवरी 1920, बदनावर 1900, घाटा बिल्लौद 2000, अहमदाबाद 1980 तथा आणंद 1980 रुपए बिकी। सप्ताहांत गेहूं की दैनिक आवक चार से पांच सौ बोरी तथा मक्का की उपलब्धता 50 से 60 बोरी के करीब रही। रवा-मैदा तथा बेसन के भाव सप्ताहांत तेजी लिए रहे।
सं प्रसाद
वार्ता
More News
नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

23 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ का अनावरण किया।

see more..

दलहन

23 Apr 2024 | 6:12 PM

see more..
image