Friday, Apr 19 2024 | Time 17:17 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सोने 140 रुपये चमका;चांदी 50 रुपये सस्ती

नयी दिल्ली 27 जनवरी (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही जबरस्त तेजी के बीच वैवाहिक जेवराती मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 140 रुपये की छलांग लगाकर 33,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आयी कमी और औद्योगिक मांग सुस्त पड़ने से चाँदी हालांकि 50 रुपये फिसलकर 40,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 21.60 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,303.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 21.20 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,302.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से लगभग पूरे सप्ताह के दौरान निवेशकों का आकर्षण सुरक्षित निवेश में बना रहा। वैश्विक तेजी और स्थानीय मांग के कारण सोना लगातार दूसरे सप्ताह 33,000 रुपये के आंकड़े के पार रहा है।
इस बीच विदेशों में चाँदी हाजिर भी 0.42 डॉलर चमककर सप्ताहांत पर 15.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।
अर्चना
जारी वार्ता
More News
शेयर बाजार में लौटी तेजी

शेयर बाजार में लौटी तेजी

19 Apr 2024 | 5:04 PM

मुंबई 19 अप्रैल (वार्ता) विश्व बाजार के कमजोर रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर नीचे भाव पर वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और धातु समेत नौ समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार पिछले लगातार चार दिन की गिरावट से उबरकर आज तेजी के साथ बंद हुआ।

see more..
image