Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:11 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पर्प्यूल ने मार्की कस्टमर्स के साथ मिलकर लाँच किया ‘अल्ट्रापॉस’

नयी दिल्ली 14 फरवरी (वार्ता) आधुनिक रिटेलरों और दुकानदारों को एक हैंडेल्ड मशीन से भंडारण निगरानी, भुगतान प्राप्त करने तथा बिलिंग आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रिटेल टेक्नोलाॅजी कंपनी पर्प्यूल ने अगली पीढ़ी की प्वाईंट ऑफ सेल (पीओएस) बिलिंग मशीन अल्ट्रापॉस को लाँच करने की घोषणा की है।
कंपनी के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिनव पाठक ने गुरुवार को यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि पर्प्यूल का अल्ट्रापॉस एक प्लेटफॉर्म इंडिपेंडेंट पीओएस बिलिंग सिस्टम है जिससे कहीं भी बिलिंग करना संभव है। यह क्लाउड-बेस्ड एसएएएस उत्पाद है, जो स्टोर में सर्वर और कंप्यूटर की जरूरत समाप्त करता है। अल्ट्रापॉस के द्वारा ऑफलाइन स्टोर, बिलिंग के काउंटर के आकार में 40 प्रतिशत तक की कमी करने और डाइनामिक ऑफरों, क्रॉस सेल तथा अपसेल के लिए एआई/ डाटा संचालित विक्रय को सक्षम बनाता है।
उन्होंने कहा कि पर्प्यूल अल्ट्रापॉस ने पारंपरिक बिलिंग सिस्टम को पुराना बना दिया है। इसमें एनालिटिक्स, इन्वेंटरी और स्टाफ मैनेजमेंट टूल्स इनबिल्ट है। रिटेलर विविध प्लेटफॉर्म पर उत्पाद के मूल्य, स्टॉक, ऑफर आदि अपडेट कर सकते हैं। यह क्लाउड- बेस्ड समाधान ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यमों में सुगमता से ऑपरेट करता है। इसमें बारकोड स्कैनर और प्रिंटर भी है। ग्राहक की मांग पर रसीद निकाल कर दी जा सकती है। ग्राहक के मोबाइल पर रसीद का एसएमएस भी जाता है।
श्री पाठक ने कहा कि इसके लिए उनकी कंपनी ने निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक से करार किया है। रिटेलरों को इस मशीन के लिए मासिक शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।
शेखर अर्चना
वार्ता
More News
रिलायंस का तिमाही सकल मुनाफा मामूली बढ़कर 21243 करोड़ हुआ

रिलायंस का तिमाही सकल मुनाफा मामूली बढ़कर 21243 करोड़ हुआ

22 Apr 2024 | 9:21 PM

मुंबई 22 अप्रैल (वार्ता) पेट्रोलियम, टेलीकॉम, डिजिटल, रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में 21243 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के 21227 करोड़ रुपये के सकल शुद्ध लाभ की तुलना में मामूली 0.1 प्रतिशत अधिक है।

see more..
रुपया छह पैसे मजबूत

रुपया छह पैसे मजबूत

22 Apr 2024 | 8:41 PM

मुंबई 22 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया छह पैसे मजबूत होकर 83.38 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image