Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:59 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिए जोन-क्लस्टर चिह्नित:प्रभु

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (वार्ता) केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने नयी कृषि निर्यात नीति के तहत जोन और क्लस्टर चिह्नित किये हैं जिससे देश से कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा मिल सकेगा।
श्री प्रभु ने कहा कि ये जोन और क्लस्टर बंदरगाहों और हवाईअड्डों तक आसान पहुंच को ध्यान में रखते हुए चिह्नित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि नयी कृषि नीति वाणिज्य, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों ने संयुक्त रूप से बनायी है। वाणिज्य मंत्रालय किसानों और निर्यातकों की सहायता से राज्यों में ऐसे केन्द्रों की श्रंखला स्थापित करेगा जिससे किसान और निर्यातक अपने उत्पादों की उस अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रांडिंग और बिक्री आसानी से कर सकेंगे जहां उनके उत्पाद की मांग ज्यादा है।
वाणिज्य मंत्री ने यहां तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विक्रेता सह प्रदर्शनी सम्मेलन, काजू इंडिया 2019 को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार सृजन खासकर महिलाओं के लिए रोजी-रोटी के और साधन मुहैया कराने और विदेशी मुद्रा अर्जित करने की खातिर काजू निर्यात को बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने काजू गिरी पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया है और इसे शून्य पर लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि काजू निर्यात और इसका प्रसंस्करण करने वाले प्रमुख देश भारत, वियतनाम और ब्राजील को मिलकर काम करने के साथ ही भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहना चाहिए। इससे व्यवसाय में निरंतरता बनाये रखने और प्रतिस्पर्धा से बचने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर काजू निर्यात प्रोत्साहन परिषद के अध्यक्ष डॉ आर. के. भूदेस ने कहा कि काजू इंडिया 2019 के छठे सम्मेलन के आयोजन से काजू उद्योग को वैश्विक स्तर पर एकजुट करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा काजू उत्पादक और प्रसंस्करण करने वाला देश है। काजू का सर्वाधिक उपभोग भी भारत में ही होता है।
श्रवण. मिश्रा
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image