Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:52 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मेरे कार्यालय की कुर्की प्रतिशोध की कार्यवाही : वाड्रा

नयी दिल्ली 16 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके कार्यालय की कुर्की को “शक्तियों का दुरुपयोग और प्रतिशोध की भावना से प्रेरित” बताया है और कहा कि उन्हें न्याय मिलने का पूरा भरोसा है।
श्री वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा “निर्दय उत्पीड़न!! मेरे पास छिपाने लायक कुछ नहीं है। मैं कानून से ऊपर नहीं हूँ। मैं लगभग छह दिन रोजाना आठ से 12 घंटे तक उपस्थित हो रहा हूँ और इस बीच मुझे सिर्फ खाने के लिए 40 मिनट का अवकाश दिया जाता है। शौचालय जाते समय भी मुझे अकेले नहीं जाने दिया जाता। मैं पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूँ और जब भी मुझे देश के किसी भी हिस्से में बुलाया गया है मैंने कानून का पालन किया है।”
उन्होंने शुक्रवार को निदेशालय द्वारा उनके कार्यालय तथा कंपनियों की संपत्तियों को कुर्क किये जाने के बारे में आरोप लगाया “मेरे कार्यालय और अदालत में विचाराधीन क्षेत्रों की कुर्की से साफ है कि शक्तियों का दुरुपयोग और प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई हो रही है। मुझे विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा।”
दिल्ली की एक अदालत द्वारा जाँच में सहयोग के निर्देश पर श्री वाड्रा विदेशों में अवैध संपत्ति रखने के मामले में 06 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुये थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने लंदन के ब्रायनस्टोन स्क्वायर में हवाला के पैसे से 19 लाख पाउंड की संपत्ति खरीदी है और वह उसके अवैध मालिक हैं।
इस मामले में अदालत ने उन्हें पहले 16 फरवरी तक की अंतरिम जमानत दी थी और शनिवार को अदालत ने जमानत अवधि बढ़ाकर 02 मार्च कर दी है।
अजीत/शेखर
वार्ता
More News
नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

23 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ का अनावरण किया।

see more..

दलहन

23 Apr 2024 | 6:12 PM

see more..
image