Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:16 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मांग सुधार से चना मजबूत, तुअर, मूंग के साथ उड़द में भाव कमी

इंदौर, 17 फरवरी (वार्ता)। दाल मिलों की खरीदी के साथ मिलगत कम होने से सप्ताहांत दलहनों में चना मजबूती लिए रहा जबकि मसूर, तुअर, उड़द तथा मूंग में भाव कमी हुई। दलहनों की घटबढ़ के साथ मांग सीमितता से दालों के भाव लगभग स्थिरता लिए रहे। अनाज में कामकाज सामान्य बताया गया। गेहूं की दैनिक आवक आठ सौ से हजार बोरी के करीब रही। वहीं मक्का की उपलब्धता 60 से 80 बोरी दैनिक बताई गई
सप्ताहांत मिलगत कमी के साथ दलहन जिन्सें मजबूती लिए रहीं। कारोबार के प्रथम दिन चना 4200 से 4225 रुपये खुलने के बाद सप्ताहांत 4200 से 4250 रुपये होकर बंद हुआ। इस दौरान नए चने में आवकें कम रही। सपताहांत डबल डॉलर काबली चने में 300 रुपये क्विंटल ऊपर नीचे हुए। मूंग 5500 से 5700 रुपये पर खुलने के बाद 5500 से 5600 रुपये के स्तर पर थमी। कारोबार के दौरान मूंग नीचे में 4800 रुपये बिकी। शुरूआत में तुअर 4900 से 5800 रुपये बिकी जो शनिवार को 4800 से 5700 रुपये प्रति क्विंटल होकर थमी। उड़द में सप्ताहांत मांग कमजोर रही। उड़द सोमवार को 5200 से 5300 के स्तर पर खुलकर सप्ताहांत 5100 से 5200 रुपये होकर बंद हुई। वहीं मसूर में 4150-4200 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 4125 से 4175 रुपये क्विंटल पर सौदे हुए।
दलहनों की घटबढ़ के साथ उड़द दाल तथा मोगर, मूंग मगर, चना दाल के साथ मसूर दाल के भाव मिश्रित रूख लिए रहे। तुअर दाल में कामकाज लगभग सामान्य बना रहा। सप्ताहांत नए गेहूं की उपलब्धता से भाव तेजी-मंदी से बचे रहे। मक्का मेें स्टॉर्च मिलों की लिवाली रही जिससे भाव मजबूत रहे। सप्ताहांत गेहूं की दैनिक आवक आठ सौ से हजार बोरी तथा मक्का की उपलब्धता 60 से 80 बोरी की रही।
सं बघेल
वार्ता
More News
रिलायंस का तिमाही सकल मुनाफा मामूली बढ़कर 21243 करोड़ हुआ

रिलायंस का तिमाही सकल मुनाफा मामूली बढ़कर 21243 करोड़ हुआ

22 Apr 2024 | 9:21 PM

मुंबई 22 अप्रैल (वार्ता) पेट्रोलियम, टेलीकॉम, डिजिटल, रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में 21243 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के 21227 करोड़ रुपये के सकल शुद्ध लाभ की तुलना में मामूली 0.1 प्रतिशत अधिक है।

see more..
रुपया छह पैसे मजबूत

रुपया छह पैसे मजबूत

22 Apr 2024 | 8:41 PM

मुंबई 22 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया छह पैसे मजबूत होकर 83.38 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image