Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:31 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ए320 विमान पर सफल रहा टैक्सीबोट का परीक्षण

नयी दिल्ली 19 फरवरी (वार्ता) विमानों की टैक्सी में इस्तेमाल होने वाले टैक्सी बोट का एयरबस के ए320 विमानों पर दुनिया में पहला सफल परीक्षण दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया गया।
टैक्सीबोट इंडिया ने बताया कि देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो के ए320 विमान पर बीती रात टैक्सीबोट का परीक्षण किया गया जो सफल रहा। इस मौके पर विस्तारा और एयर एशिया के प्रतिनिधि भी शामिल थे और उनके विमानों पर इसका परीक्षण जल्द किया जायेगा।
इजरायल की कंपनी ‘इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ (आईएआई) द्वारा बनाये गये टैक्सीबोट विमानों की टैक्सी का एक मात्र विकल्प हैं। इसमें विमान को टर्मिनल से रनवे तक पहुँचाने और रनवे से टर्मिनल तक लाने के लिए विमान का इंजन चालू नहीं करना पड़ता।
इससे बड़ी मात्रा में विमान ईंधन की बचत होती है, हर मार्ग पर लैंडिंग और टेकऑफ मिलाकर इंजन के की लाइफ 25 से 30 मिनट बचते हैं तथा प्रदूषण कम होता है। टैक्सीबोट को विमान से जोड़ने के बाद इसका कंट्रोल पायलट के पास होता है। विमान इंजन के बदले इसकी मदद से टैक्सी करने से समय की बचत भी होती है।
दिल्ली हवाई अड्डे पर चार घंटे तक चले परीक्षण के मौके पर एयरबस, नागर विमानन महानिदेशालय, आईएआई, दिल्ली हवाई अड्डा लिमिटेड और एटीसी के अधिकारी भी मौजूद थे।
देश में सिर्फ दिल्ली हवाई अड्डे पर ही टैक्सीबोट उपलब्ध हैं। यहाँ दो टैक्सीबोट हैं जिनका इस्तेमाल जेट एयरवेज और स्पाइसजेट बोइंग विमानों की टैक्सी के लिए करते रहे हैं। बोइंग पर दिल्ली में अब तक 150 मिशनों को पूरा किया जा चुका है।
अजीत/ शेखर
वार्ता
More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

28 Mar 2024 | 5:09 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
देश में 2030 तक स्थापित किये जा सकते हैं 400 एलएनजी स्टेशन: एमके ग्लोबल

देश में 2030 तक स्थापित किये जा सकते हैं 400 एलएनजी स्टेशन: एमके ग्लोबल

28 Mar 2024 | 5:07 PM

मुंबई, 28 मार्च (वार्ता) एम के ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में वर्ष 2030 तक परिवहन ईंधन के लिये 400 एलएनजी स्टेशन खुल सकते हैं।

see more..
सितारगंज में आईओसी के 100वां इंडेन बॉटलिंग प्लांट  से आपूर्ति शुरू

सितारगंज में आईओसी के 100वां इंडेन बॉटलिंग प्लांट से आपूर्ति शुरू

28 Mar 2024 | 3:35 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन (आईओसी) ने गुरुवार को कहा कि सितारगंज में उसके 100वें अत्याधुनिक इंडेन एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) बॉटलिंग प्लांट से एलपीजी भरे सिलेंडरों के पहले ट्रक की निकासी शुरू हो गयी है।

see more..
image