Friday, Mar 29 2024 | Time 12:56 Hrs(IST)
image
बिजनेस


आरईसी के पीएफसी द्वारा अधिग्रहण किये जाने पर विनिवेश लक्ष्य हुआ पूरा

नयी दिल्ली 22 मार्च (वार्ता) बिजली क्षेत्र को वित्त उपलब्ध कराने वाली कंपनी पावर फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने का काम करने वाली सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड में सरकार से नियंत्रक हिस्सेदारी अधिग्रहण करने का करार करने के साथ ही चालू वित्त वर्ष में विनिवेश लक्ष्य को पार कर 85000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को यहां कहा कि चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 85 हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि इसका लक्ष्य 80 हजार करोड़ रुपये था।
इस दौरान पीएफसी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि आरईसी में सरकार से नियंत्रक 52.63 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के लिए शेयर खरीद करार किया गया है। इसके तहत कंपनी 14500 करोड़ रुपये में 10 रुपये अंकित मूल्य के 103.94 करोड़ शेयर खरीद रही है। इस अधिग्रहण के पूर्ण होने के साथ ही पीएफसी आरईसी लिमिटेड का प्रवर्तक और होल्डिंग कंपनी बन जायेगी। उसने कहा कि इस निवेश के लिए राशि की व्यवस्था की जा चुकी है और 28 मार्च से पहले सरकार को यह राशि दे दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष छह दिसंबर को सरकार ने पीएफसी को आरईसी में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने का सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। पीएफसी ने प्रति शेयर 139.50 रुपये का भुगतान कर रही है जबकि गत 19 मार्च को शेयर बाजार में आरईसी का शेयर 148.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।
शेखर सत्या
वार्ता
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image