Monday, Dec 4 2023 | Time 16:24 Hrs(IST)
image
बिजनेस


वेस्टवे ने उतारी डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर की किफायती रेंज

नयी दिल्ली 31 मार्च (वार्ता) उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र की भारतीय कंपनी वेस्टवे इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने डायरेक्ट कूल सीरीज रेफ्रीजिरेटर की नयी रेंज को बाज़ार में उतारा है।
कंपनी ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि अभी यह रेंज उत्तर भारतीय बाजारों में उपलब्ध होगी। एलईडी टीवी, एयर कूलर, सेमी-ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन, एयर प्यूरिफायर और ब्लूटूथ स्मार्ट वॉच आदि उत्पाद बनाने वाली इस कंपनी ने 12,000 से 15,000 रुपये कीमत के डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर को लॉन्च किया है।
उसने कहा कि ट्रॉपिकल कंप्रेसर, जंग-रोधी बॉडी तथा आईसिंग टेक्नोलॉजी की सुविधा से युक्त 190 लीटर का रेफ्रिजरेटर उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा उपयोगी तथा बिजली की बचत करने वाला साबित होगा।
शेखर अर्चना
वार्ता
image