Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:37 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जेट एयरवेज निदेशक मंडल की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को

मुंबई, 15 अप्रैल (वार्ता) वित्तीय संकट में फँसी निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के निदेशक मंडल की मंगलवार को यहाँ एक महत्त्वपूर्ण बैठक होने वाली है जिसमें आगे का रुख तय किया जायेगा।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने सोमवार को बताया कि ऋणदाताओं के कंसोर्टियम से फौरी राहत के तौर पर प्रस्तावित राशि अभी कंपनी को नहीं मिली है। ऐसे में कंपनी ने अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 18 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दी हैं। इससे पहले उसने 12 से 15 अप्रैल तक की सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी थी।
श्री दुबे ने बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल की मंगलवार सुबह बैठक होनी है। इसमें कंपनी प्रबंधन निदेशक मंडल से आगे के लिए दिशा-निर्देश माँगेगा। निदेशक मंडल को मौजूदा स्थिति और ऋणदाताओं के साथ बातचीत में हुई प्रगति के बारे में भी अवगत कराया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि आठ ऋणदाता बैंकों के कंसोर्टियम को निदेशक मंडल ने 11 करोड़ 40 लाख नये शेयर जारी करने का फैसला किया था। ऋणदाताओं को ये शेयर बेचकर अपने ऋण की वसूली करनी थी। साथ ही वे 1,500 करोड़ रुपये की राशि फौरी राहत के तौर पर जेट एयरवेज को देने वाले थे ताकि वह फिलहाल परिचालन जारी रख सके लेकिन, यह राशि अभी उसे नहीं मिली है।
नकदी की कमी के कारण कंपनी ठप होने की कगार पर पहुँच गयी है। उसके 10 से भी कम विमान परिचालन में रह गये हैं। वह ऋणदाताओं को कर्ज का किस्त चुकाने में विफल रही है और बैंकों के कंसोर्टियम ने समाधान प्रक्रिया के तहत उसकी 75 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के लिए निविदा आमंत्रित की है। वित्तीय निविदा जमा कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।
विमानों का किराया नहीं चुकाने के कारण विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों ने विमान वापस ले लिये हैं। कंपनी ने जनवरी से पायलटों, इंजीनियरों और प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों को वेतन नहीं दिया है। अन्य कर्मचारियों को आंशिक वेतन मिल रहा था, लेकिन उनका मार्च का वेतन अब तक नहीं दिया गया है।
अजीत.श्रवण
वार्ता
More News
एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

24 Apr 2024 | 11:28 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने गुरुवार को मार्च 2024 तिमाही के लिए 7,129.67 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 5,728,42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

see more..
कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

24 Apr 2024 | 10:00 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी खामियों को दूर करने में लगातार विफलता का हवाला देते हुए बुधवार को निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया।

see more..
रुपया एक पैसे फिसला

रुपया एक पैसे फिसला

24 Apr 2024 | 9:56 PM

मुंबई 24 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे फिसलकर 83.33 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
image