Tuesday, Apr 16 2024 | Time 21:17 Hrs(IST)
image
बिजनेस


चना, मसूर, तुअर, मूंग के साथ उड़द में तेजी

इंदौर 21 अप्रैल (वार्ता)। दाल मिलों की खरीदी के साथ मिलगत कम रहने से सप्ताहांत दलहनों में घटबढ़ दर्ज की गई। चना कांटा, मसूर, तुअर के साथ मूंग के भाव 100 से 200 रुपये ऊपर नीचे हुए। दलहनों के साथ मांग निकलने से दालों के भाव तेजी लिए रहे। वहीं अनाज में कामकाज सुधार लिए बताया गया। गेहूं आटे में भंडारे वालों की मांग से सुधार दर्ज किया गया।
सप्ताहांत मिलगत कमी के साथ दलहन जिन्सें मजबूती पर खुली जो सप्ताहांत लिवाली सुधार लिए रही। कारोबार के प्रथम दिन चना 4375 से 4400 रुपये खुलने के बाद सप्ताहांत 4250 से 4275 रुपये होकर बंद हुआ। इस दौरान नए चने में आवक सुधार लिए रही। मूंग 5800 से 6000 रुपये पर खुलने के बाद 6000 से 6100 रुपये होकर थमी। कारोबार के दौरान मूंग नीचे में 4800 रुपये बिकी। शुरूआत में तुअर 4900 से 5750 रुपये बिकी जो शनिवार को 5000 से 5750 रुपये प्रति क्विंटल होकर थमी। उड़द में सप्ताहांत मांग बढ़ी बताई गई। उड़द सोमवार को 5100 से 5300 के स्तर पर खुलकर सप्ताहांत 5000 से 5100 रुपये होकर बंद हुई। वहीं मसूर में 4050 से 4100 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन मंदी होकर 3975 से 4000 रुपये क्विंटल पर सौदे हुए।
दलहनों की मजबूती के साथ दालों के भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। मूंग दाल, मूंग मोगर तथा चना दाल में भाव कमी हुई लेकिन बाद में तुअर दाल, चना दाल, मूंग दाल, मूंग मोगर, उड़द दाल तथा उड़द मोगर में भाव 100 से 200 रुपये क्विंटल तक ऊंचे बोले गए। रवा, मैदा के साथ चना बेसन में भाव सुधार लिए रहे। सप्ताहांत नए गेहूं में उपलब्धता बढ़ी रही हालांकि उपभोक्ता मांग सीमित रही। सप्ताहांत गेहूं आटे में भंडारा वालों की लिवाली सुधार लिए बताई गई। सप्ताहांत हल्का गेहूं 1750 से 1850 तथा मीडियम रेंज 1900 से 2100 रुपये क्विंटल बिका। चन्द्रौसी में मिलगत कम रहने से सौदे 3200 से 3300 रुपये क्विंटल पर हुए। आटा मैदा मिलों की खरीदी में गेहूं 1820 से 2250 रुपये बिका। मक्का मेें दिसावरी मिलों की पूछपरख से भाव बढ़े रहे। सप्ताहांत गेहूं की दैनिक आवक 20 हजार बोरी की रही।
सं बघेल
वार्ता
image