Friday, Mar 29 2024 | Time 10:35 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कंपनियों के परिणामों से तय होगी बाजार की दिशा

मुंबई 21 अप्रैल (वार्ता) अच्छे मानसून के पूर्वानुमान और विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर पिछले सप्ताह नये रिकॉर्ड को छूने वाले घरेलू शेयर बाजारों में आने वाले सप्ताह में निवेशकों का रुख कंपनियों के तिमाही परिणामों पर निर्भर करेगा।
आने वाले सप्ताह में सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प और यस बैंक के परिणाम आने हैं। इनका असर बाजार पर दिख सकता है।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 38,487.45 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,856.15 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छूने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 373.17 अंक यानी 0296 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 39,140.28 अंक पर और निफ्टी 109.35 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी में 11,752.80 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.28 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.01 प्रतिशत लुढ़क गया।
गत सप्ताह बुधवार को महावीर जयंती और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवकाश के कारण बाजार में तीन ही दिन कारोबार हुआ। मौसम विभाग ने सोमवार को वर्ष 2019 के लिए मानसून का पहला पूर्वानुमान जारी किया जिसमें इस साल मानसून के सामान्य रहने की बात कही गयी है। इससे सेंसेक्स 138.73 अंक और निफ्टी 46.90 अंक उछल गये। यही क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स 369.80 अंक की छलाँग लगाकर 39,275.64 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 96.80 अंक चढ़कर 11,787.15 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान दोनों सूचकांकों ने बीच कारोबार का नया रिकॉर्ड स्तर भी बनाया।
गुरुवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 38,487.45 अंक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर को छूने के बाद गिरावट में चला गया और अंतत: 135.36 अंक नीचे 39,140.28 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 11,856.15 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद 34.35 अंक टूटकर 11,752.80 अंक पर रहा।
अजीत.संजय
जारी.वार्ता
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image