Friday, Mar 29 2024 | Time 17:52 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों ने कमाये 1.36 लाख करोड़

मुम्बई 17 मई (वार्ता) देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में शुक्रवार को हुयी जोरदार लिवाली के बल पर उसका बाजार पूंजीकरण 1,36,485.70 रुपये बढ़कर 1,46,58,709.68 रुपये हो गया।
बीएसई का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को 1,45,22,223.98 रुपये रहा था। एफएमसीजी, वित्तीय और ऑटो कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 537.29 अंक की तेज छलांग लगाकर 37,930.77 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी निवेशकों का रुझान बढ़ा।
हालांकि इस माह की शुरुआत से अब तक निवेशकों को 5,51,001.75 रुपये की चपत लगी है। गत दाे मई को बीएसई का बाजार पूंजीकरण 1,52,09,721.43 रुपये था।
अर्चना/शेखर
वार्ता
image