Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:51 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ईरान से तेल आयात के लिए कोई समझौता नहीं : इंडियन ऑयल

नयी दिल्ली, 17 मई (वार्ता) ईरान से कच्चा तेल आयात करने पर अमेरिका द्वारा थोपे गये प्रतिबंध पर सरकार ने भले ही अभी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं किया है, लेकिन देश की सबसे तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ईरान से इस साल तेल आयात के लिए कोई समझौता नहीं किया है।
इंडियन ऑयल के अध्यक्ष संजीव सिंह ने शुक्रवार को कहा, “पिछले साल ईरान से 90 लाख टन कच्चा तेल आयात किया गया था लेकिन 2019-20 के लिए हमने ईरान से आयात के लिए कोई पूर्व समझौता नहीं किया है।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगाते हुये कहा है कि वहाँ से आयात करने वाला कोई भी देश अमेरिकी प्रतिबंध के लिए तैयार रहे। उसने पिछले साल नवंबर में यह प्रतिबंध लगाया था, लेकिन भारत समेत आठ देशों को इससे छह महीने की छूट दी गयी थी जो इस साल मई में समाप्त हो चुकी है।
इस संदर्भ में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले दिनों कहा था कि नयी सरकार के गठन के बाद ईरान से कच्चा तेल आयात पर कोई फैसला लिया जायेगा।
श्री सिंह ने बताया कि इंडियन ऑयल ने (उसकी इकाई चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड समेत) पिछले वित्त वर्ष 800 लाख टन कच्चे तेल का शोधन किया था। इसमें लगभग 88 प्रतिशत आयातित था। इनमें 70 से 75 प्रतिशत पूर्व समझौतों के तहत आयात किये गये थे जबकि शेष की मौके पर खरीद की गयी थी। इसमें 90 लाख टन ईरान से आयात किया गया था।
एक प्रश्न के उत्तर में श्री सिंह ने स्वीकार किया कि ईरान से कच्चा तेल आयात के समझौते की शर्तें कंपनी के लिए बेहतर थीं, हालाँकि उन्होंने कहा कि कंपनी के कच्चे तेल के स्रोतों में काफी विविधता है और ईरान से आयात बंद होने का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। कंपनी ने 2018-19 में अमेरिकी कच्चा तेल आयात के लिए दो समझौते किये हैं तथा वह अमेरिका जैसे गैर-पारंपरिक स्रोतों को साधने पर भी ध्यान दे रही है।
अजीत.श्रवण
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image