Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:24 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ऑनलाइन ब्रोकिंग अविघ्ना ट्रेड्स की विस्तार योजना

नयी दिल्ली 19 मई (वार्ता) डिस्काउंट ब्रोकिंग, इक्विटीज, एफएंडओ तथा कमोडिटीज में सेवा प्रदान करने वाली कंपनी अविघ्ना ट्रेड्स ने वर्ष 2022 तक तीन लाख ग्राहक बनाने और 60 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
कंपनी के संस्थापक एवं प्रबंध भागीदार शिवेंद्र फौजदार ने यहां बताया कि बेहतर टेक्नोलॉजी और ग्राहकोन्मुखी नजरिया अपनाने की वजह से कंपनी की वृद्धि हो रही है। ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी अविघ्ना ट्रेड्स स्टार्टअप के तौर पर स्थापित हुई है लेकिन कंपनी अपने शुरुआती समय से ही बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
उन्होंने कहा कि ब्रोकिंग के कारोबार में अभी भी आफलाइन का दबदबा है लेकिन धीरे धीरे इसमें बदलाव आ रहा है। उनका कहना है कि टेक्नोलॉजी के आधार पर लागत प्रभावी और आसान ब्रोकिंग सोल्यूशन प्रदान किया जा सकता है और अविघ्ना इसी रास्ते पर वेब और मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिए कारोबार को अमली जामा पहना रही है। कंपनी इंड्रा डे, फ्यूचर्स एवं डिलिवरी आधारित लेन देन के लिए महज 0.01 फीसदी का शुल्क लेती है, जबकि ऑप्शंश में प्रति लेन देन पर 21 रुपये का शुल्क लेती है।
शेखर अर्चना
वार्ता
image