Friday, Apr 19 2024 | Time 23:17 Hrs(IST)
image
बिजनेस


लॉन्च हुआ सौर ऊर्जा वाटर पंप ‘नदी’

नयी दिल्ली 20 मई (वार्ता) विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी स्टेनली ब्लैक एंड डेकर ने भारत में सामाजिक कल्याण के उद्देश्य से नये ब्रांड स्टेनली अर्थ की शुरुआत करते हुये इसके तहत किसानों के लिए सौर ऊर्जा चालित वाटर पंप लॉन्च करने की घोषणा की है।
कंपनी ने सोमवार को यहाँ जारी बयान में कहा कि स्टेनली अर्थ ब्रांड के तहत कम्पनी का लक्ष्य ऐसे समाधानों का निर्माण करना है जो सतत विकास चुनौतियों जैसे जल, ऊर्जा तथा जलवायु सहित अधूरी सामाजिक आवश्यकताओं का समाधान कर सके। भारत में सौर कृषि क्रांति के साथ आगे बढ़ते हुए स्टेनली अर्थ का पहला उत्पाद ‘नदी’ ईको-फ्रेंडली, सौर-ऊर्जा चालित डीसी वाटर पम्प है।
कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिम लॉरी ने स्टेनली अर्थ की शुरुआत करते हुये कहा कि महत्वपूर्ण सामाजिक चुनौतियों का समाधान के उद्देश्य से नये समाधान उपलब्ध कराने लिए संसाधनों और विशेषज्ञता का उपयोग करने के वास्ते स्टेनली अर्थ की शुरुआत की गयी है जो कंपनी की सीएसआर रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस ब्रांड के पहले उत्पाद के तौर पर नदी को उतारा गया है जो भारत में फिलहाल उपयोग किये जा रहे 2.5 करोड़ डीजल और बिजली चालित पंप का विकल्प है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सौर ऊर्जा चालित पंप ही नहीं बल्कि एक स्मार्ट पंप भी है जिसमें एक इंटेलीजेंट कंट्रोलर लगा है जो सूक्ष्म-सिंचाई को व्यावहारिक बनाता है। इसमें सेंसर सहित एक आईओटी-आधारित प्लेटफॉर्म है जो क्लाउड और मोबाइल नेटवर्क्स से जुड़ा है तथा पर्यावरणीय मीट्रिक्स के साथ पम्प की स्थिति पर रीयल-टाइम डाटा उपलब्ध कराता है। यह किसानों को पम्प के प्रदर्शन पर निगरानी रखने में मदद करता है।
उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व स्व सतत सिंचाई समाधान उपलब्ध कराने के लिए एक मिशन की शुरुआत की गयी थी और ‘नदी’ उसी का हिस्सा है।
शेखर अजीत
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image