Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:02 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ईईएसएल ने लाँच किया देश का पहला सुपर एनर्जी एफिशिएंट एसी

नयी दिल्ली 08 जुलाई (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साझा उद्यम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज़ लिमिटेड (ईईएसएल) ने सोमवार को राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं के लिए अपनी तरह के पहले सुपर एफिशिएंट एयर कंडिशनर (एसी) की बिक्री शुरू करने की घोषणा की जिसकी कीमत 41300 रुपये है।
कंपनी ने प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने यह घोषणा करते हुये कहा कि वोल्टास कंपनी द्वारा निर्मित यह 1.5 टन के इनवर्टर स्प्लिट सुपर एफिशिएंट एसी जीएसटी सहित 41,300 रुपये के मूल्य पर उपलब्ध होंगे। यह मूल्य बाजार में इस समय उपलब्ध बीईई 5 स्टार रेटिंग वाले एसी के खुदरा मूल्य के मुकाबले 30 प्रतिशत कम है और बीईई 3 स्टार एसी के बराबर है।
यह एसी ईईएसएलमार्ट.इन के माध्यम से बेचे जाएंगे और इसके साथ ही ईईएसएल का ई-कॉमर्स के क्षेत्र में प्रवेश हो जायेगा। बचत के साथ ही ईईएसएल सर्विस की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहा है, जिसमें इस कार्यक्रम की पूरी अवधि तक शिकायत निवारण सहयोग भी शामिल होगा। इसी तरह ग्राहकों को चुनिंदा बैंकों के माध्यम से ईएमआई का विकल्प और जो ग्राहक पुराने एसी बेचना चाहते हैं, उनके लिए बायबैक का विकल्प भी उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि कूलिंग के लिहाज से भारत को बाजार में इस समय उपलब्ध विकल्पों से ज्यादा सतत और सस्ते विकल्पों की जरूरत है। सुपर एफिशिएंट एयर कंडिशनर इस लिहाज से उपयुक्त हैं और वैश्विक तापमान वृद्धि के बढ़ते संकट से निपटने के लिए उपयुक्त माध्यम हैं। यह सुपर एफिशिएंट एसी जलवायु परिवर्तन संबंधी भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में बहुत प्रभावी साधन और नेशनल कूलिंग एक्शन प्लॉन के लिहाज से एक अहम उत्प्रेरक का काम करेंगे। ऊर्जा दक्षता संबंधी इस प्रयास का लाभ देश के हर घर तक पहुंच सके, इस प्रयास से हम इस कार्यक्रम का विस्तार पूरे देश में करना चाहते हैं। अभी इस श्रेणी के 50 हजार एसी बेचने की योजना बनायी गयी है।
शेखर
वार्ता
More News
एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

24 Apr 2024 | 11:30 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) सरकारी क्षेत्र के विद्युत उत्पादक उपक्रम (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन)एनटीपीसी ने कहा है कि उसे सार्वजनिक उपक्रमों के मंच स्कोप की प्रतिष्ठित स्कोप बिज़नेस क्विज़ बोनांज़ा में शानदार जीत मिली है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सार्वजनिक उपक्रम दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित किया जाता है।

see more..
एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

24 Apr 2024 | 11:28 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने गुरुवार को मार्च 2024 तिमाही के लिए 7,129.67 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 5,728,42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

see more..
कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

24 Apr 2024 | 10:00 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी खामियों को दूर करने में लगातार विफलता का हवाला देते हुए बुधवार को निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया।

see more..
रुपया एक पैसे फिसला

रुपया एक पैसे फिसला

24 Apr 2024 | 9:56 PM

मुंबई 24 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे फिसलकर 83.33 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
image