Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:21 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पॉपअप सेल्फी कैमरा वाला रियलमी एक्स हुआ लाँच

नयी दिल्ली 15 जुलाई (वार्ता) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में दो नये स्मार्टफोन रियलमी एक्स और रियलमी 3 आई लाँच करने की घोषणा की है जिसमें रियलमी एक्स में पॉपअप सेल्फी कैमरा है।
रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने सोमवार को यहां नये स्मार्टफोन लाँच किये। उन्होंने कहा कि प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों को लक्षित कर रियलमी एक्स को लाँच किया गया है जबकि रियलमी 3आई उन ग्राहकों के लिए है जो किफायती फोन में प्रीमियम उत्पाद चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि रियलमी एक्स का डिज़ाईन ग्राहकों को लेटेस्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नॉलॉजी के साथ किफायती, ट्रू फुल-व्यू अनुभव देने के लिए विकसित किया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 3765 एमएएच की बैटरी है। इसमें 20 वॉट की वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नॉलॉजी है। इसमें सोनी आईएमएक्स586 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ड्युअल रियर कैमरा तथा सोनी आईएमएक्स471 16 मेगापिक्सल के साथ फ्रंट पॉपअप सेल्फी कैमरा है। रियलमी एक्स के दो संस्करण 4 जीबी रैम/128 जीबी रॉम और 8 जीबी रैम/128 जीबी रॉम में क्रमशः 16,999 रुपये और 19,999 रुपये उपलब्ध होगा।
श्री सेठ ने कहा कि इसके साथ ही रियलमी एक्स के दो सीमित संस्करण भी आयेगा जिसमें से एक्स स्पाईडर-मैन संस्करण की कीमत 20,999 रुपये है। एक्स मास्टर संस्करण का जापानी डिजाइनर नाओतो फुकासावा ने डिज़ाइन किया है और इसकी कीमत 19,999 रुपये है।
उन्होंने कहा कि बजट स्मार्टफोन 3आई भी लाँच किया गया है। मीडियाटेक हीलियो पी60 और 4230 एमएएच की बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन में 13 एमपी और दो एमपी का डुअल रियर कैमरा और 13 एमपी को सेल्फी कैमरा है। रियलमी 3आई का 3 जीबी रैम/32 जीबी रॉम संस्करण का मूल्य 7,999 रुपये और 4 जीबी रैम/64 जीबी रॉम संस्करण का मूल्य 9,999 रुपये है।
उन्होंने कहा कि रियलमी एक्स की पहली सेल कंपनी की वेबसाइट और ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरु होगी, लेकिन रियलमी फैन के लिये इसकी बिक्री इन दाेनों प्लेटफॉर्म पर 18 जुलाई को रात 8 बजे से शुरू हो जायेगी। रियलमी 3आई फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर 23 जुलाई दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। रियलमी एक्स मास्टर संस्करण की बिक्री की घोषणा शीघ्र की जायेगी।
शेखर
वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
टेक महिंद्रा का मुनाफा 41 प्रतिशत घटा

टेक महिंद्रा का मुनाफा 41 प्रतिशत घटा

25 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई 25 अप्रैल(वार्ता) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी टेक महिंद्रा ने 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 661 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के शुद्ध लाभ की तुलना में 41 प्रतिशत कम है।

see more..
वेदांता का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 27 प्रतिशत घटा

वेदांता का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 27 प्रतिशत घटा

25 Apr 2024 | 6:44 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) लौह अयस्क, एल्यूमीनियम, जस्ता, तेल और गैस क्षेत्र में परिचालन करने वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 2,273 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 3132 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
सीबीडीटी ने फॉर्म 10ए/10एबी दाखिल करने की तारीख बढ़ायी

सीबीडीटी ने फॉर्म 10ए/10एबी दाखिल करने की तारीख बढ़ायी

25 Apr 2024 | 6:40 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल(वार्ता) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर अधिनियम, 1961 के तहत फॉर्म 10ए/फॉर्म 10एबी दाखिल करने की तारीख को आगे बढ़ाते हुए 30 जून, 2024 कर दी है।

see more..
image