Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:10 Hrs(IST)
image
बिजनेस


डिजिटल दुनिया में महिला सशक्तीकरण के लिए जियो ने मिलाया जीएसएमए से हाथ

मुंबई, 15 जुलाई (वार्ता) देश का सबसे बड़े मोबाइल डेटा नेटवर्क मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने महिलाओं के मध्य डिजिटल साक्षरता बढ़ाने और लिंगानुपात सुधारने के लिए जीएसएमए से हाथ मिलाया है।
जियो की ‘कनेक्टेड महिला इनिशिएटिव’ नाम से शुरू इस पहल का मकसद देश में महिलाओं के मध्य डिजिटल अपनाने और डिजिटल साक्षरता के लिंग अंतर को पाटना और अधिक से अधिक महिलाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ना है। इस पहल के तहत जियो और जीएसएमए का प्रयास होगा कि महिलाएं डिजिटल सेवाओं का अधिकाधिक उपयोग करें।
कंपनी ने कहा है कि हाल के समय मोबाइल और इंटरनेट प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से लोगों के जीवन में बदलाव आया है है लेकिन देश में मोबाइल फोन अपनाने में लिंग अंतर बहुत अधिक दिखाई देता है। जियो ने दूरसंचार के क्षेत्र में कदम रखने के समय से ही इस अंतर को कम करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ सभी को समान अवसर मुहैया कराने की दिशा में कदम उठाए हैं।
रिलायंस जियो इन्फोकाम लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने जियो के डिजिटल समावेशन पर ध्यान केन्द्रित करने के संबंध में कहा, “ मोबाइल और इंटरनेट प्रौद्योगिकी की विकास गति पिछले एक दशक में बहुत अधिक और उल्लेखनीय रही है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और सूचना तथा शिक्षा की बढ़ती पहुंच के साथ जीवन बदलने, वित्तीय समावेशन का समर्थन करने और जीवन में सुधार को बढ़ाने वाली सेवाएं और रोजगार के अवसर प्रदान करता है। यही कारण है कि जियो में इसकी परिकल्पना की गयी थी और हम सभी भारतीयों के इस सपने को सच करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
जियो की नयी पहल के तहत जीएसएमए मोबाइल आपरेटरों और उनके सहयोगियों के साथ वैश्विक रुप से उन अड़चनों को दूर करने के लिए काम करेगा जो महिलाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ने में आड़े आती हैं। जीएसएमए और टेलीकाम सेवा प्रदाता मिलकर महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक लाभ दे सकते हैं और अनगिनत महिलाओं के जीवन में इसके माध्यम से बदलाव ला सकते हैं।
सुश्री अंबानी ने कहा कि जियो का स्मार्टफोन डिजिटल समावेशन की दिशा में एक बड़ा कदम है,जिसने डिजिटल जीवन के दायरे में पहली मर्तबा कई मोबाइल उपयोगकर्ताओं को शामिल किया है। इस फोन के सस्ता होने के साथ साथ कंपनी की सस्ती सेवाएं के कारण अधिक से अधिक लोग डिजिटल सेवाओं से जुड़ रहे हैं । जियो ने देश में लाखों महिलाओं को डिजिटल रुप से सशक्त बनाने के लिए कई सरकारी योजनाओं में भी भागीदारी की है।
मिश्रा.श्रवण
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image