Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:14 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी जारी

शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी जारी

मुंबई 17 जुलाई (वार्ता) वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय स्टेट बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 84.60 अंक बढ़कर 39215.64 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 24.90 अंक बढ़कर11662.60 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में लिवाली के बल पर सेंसेक्स में तेजी रही जबकि छोटी और मझौली कंपनियों पर बिकवाली हावी रही जिससे बीएसई का मिडकैप 0.15 प्रतिशत गिरकर 14542.45 अंक पर और स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत उतरकर 13716.54 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 2650 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1123 गिरावट में और 1353 बढ़त में रहा जबकि 172 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई के अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिसमें ऑटो 1.01 प्रतिशत, पावर 0.63 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.74 प्रतिशत और यूटिलिटी 0.81 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में टेक 0.77 प्रतिशत और आईटी 0.86 प्रतिशत शामिल है।

वैश्विक स्तर पर अधिकांश बड़े बाजार गिरावट में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.31 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.91 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.09 प्रतिशत शामिल है।

शेखर

जारी/ वार्ता

More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

25 Apr 2024 | 3:52 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image