Tuesday, Apr 16 2024 | Time 18:30 Hrs(IST)
image
बिजनेस


गोएयर 29 नयी उड़ानें शुरू करेगी, 7098 रुपये में दिल्ली से अबुधाबी

नयी दिल्ली 18 जुलाई (वार्ता) किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर ने 13 अंतर्राष्ट्रीय और 16 घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है जिसमें दिल्ली-अबुधाबी और मुंबई-मस्कट मार्ग भी शामिल है।
कंपनी ने गुरुवार को यहाँ एक प्रेसवार्ता में इसकी घोषणा की। वह 29 जुलाई से दिल्ली-अबुधाबी मार्ग पर उड़ान शुरू करेगी। दिल्ली से अबुधाबी का किराया 7,098 रुपये और वापसी का किराया 8,397 रुपये रखा गया है। मुंबई-अबुधाबी और मुंबई-मस्कट मार्ग पर भी सेवा 19 जुलाई से शुरू की जा रही है। मुंबई से अबुधाबी का किराया 6,599 रुपये और वापसी का 7,597 रुपये तथा मुंबई से मस्कट का किराया 7,100 रुपये और वापसी का किराया 8,597 रुपये रखा गया है। मुंबई-बैंकॉक मार्ग पर 01 अगस्त से उड़ान शुरू की जायेगी।
गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि कंपनी आक्रमक विस्तार योजना पर काम कर रही है और इसी रणनीति के तहत नयी उड़ानें शुरू की जा रही हैं। हमने अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने के एक साल के भीतर सात गंतव्यों के लिए उड़ानों की घोषणा की है।
इनके अलावा कन्नूर-दुबई और दिल्ली-बैंकॉक मार्गों पर भी 25 जुलाई से सेवा शुरू की जायेगी। इन मार्गों पर शुरुआती किराया 8,599 रुपये तक रखा गया है।
कंपनी ने 07 अगस्त से हैदराबाद से कोचीन, चेन्नई और जयपुर के लिए नयी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही 14 अगस्त से हैदराबाद से बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना के लिए वह उड़ानें शुरू करेगी।
अजीत /शेखर
वार्ता
More News
पीएचएफ लीजिंग ने जुटाये एक करोड़ डॉलर

पीएचएफ लीजिंग ने जुटाये एक करोड़ डॉलर

16 Apr 2024 | 6:05 PM

नयी दिल्ली 16 अप्रैल(वार्ता) जमा स्वीकार करने वाली एनबीएफसी पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड (पीएचएफ) ने इक्विटी और ऋण मिलाकर एक करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है।

see more..
डेयरी ऋण योजना को लेकर भ्रामक जानकारी से नाबार्ड ने किया सतर्क

डेयरी ऋण योजना को लेकर भ्रामक जानकारी से नाबार्ड ने किया सतर्क

16 Apr 2024 | 6:05 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने ‘नाबार्ड डेयरी ऋण योजना’ के बारे में वर्तमान में फैलाई जा रही गलत सूचना से लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

see more..
image