Friday, Apr 26 2024 | Time 03:51 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एयरटेल को पछाड़ रिलायंस जियो मोबाइल सेवा कंपनियों में पहुंची दूसरे नंबर पर

नयी दिल्ली, 19 जुलाई(वार्ता) मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों में एयरटेल को पीछे धकेलते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मई माह में रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं की संख्या 32 करोड़ 29 लाख हो गयी जबकि मोबाइल सेवा क्षेत्र में कंपनी का बाजार हिस्सा एक चौथाई से अधिक 27.80 प्रतिशत पर पहुंच गया। रिलायंस जियो के साथ मई माह के दौरान 81.80 लाख नये ग्राहक जुड़े।
रिलायंस जियो ने देश के उच्च प्रतिस्पर्धी मोबाइल परिचालन क्षेत्र में यह उपलब्धि तीन वर्ष से कम समय में हासिल की। कंपनी ने सितंबर 2016 में मोबाइल फोन आपरेटर के क्षेत्र में कदम रखा था जबकि एयरटेल 1995 से कार्यरत है।
ट्राई आंकड़ों के अनुसार पिछले साल मोबाइल सेवा क्षेत्र के दो पुराने खिलाड़ी वाेडाफोन इंडिया और आईडिया सेलुलर का विलय हुआ था और इसके परिणामस्वरुप वोडाफोन आईडिया का गठन किया गया। वोडाफोन आईडिया 38 करोड़ 75 लाख ग्राहकों के साथ मोबाइल सेवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है। इसका बाजार हिस्सा इस वर्ष मई माह की समाप्ति पर 33.36 प्रतिशत रहा।
सुनील मित्तल की भारती एयरटेल मई में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। कंपनी में ग्राहकों की संख्या 32.02 करोड़ और बाजार हिस्सा 27.58 प्रतिशत है। इस वर्ष अप्रैल में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 32 करोड़ 18 लाख और बाजार हिस्सा 27.69 प्रतिशत था।
रिलायंस जियो ने मई माह में 81.80 लाख नये ग्राहक जुड़ने से एयरटेल को तीसरे स्थान पर धकेल दिया और दूसरे नंबर पर आ गयी। कंपनी के अप्रैल में 31 करोड़ 48 लाख ग्राहक और बाजार हिस्सा 27.08 प्रतिशत था।
मिश्रा.श्रवण
वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image