Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:05 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इंडिगो को 1,203 करोड़ रुपये का मुनाफा

मुंबई 19 जुलाई (वार्ता) यात्रियों की संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो को चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 1,203.14 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 27.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी के निदेशक मंडल की शुक्रवार को यहां हुई बैठक के बाद वित्तीय परिणामों की घोषणा की गयी। इसके अनुसार, आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 9,786.94 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही के 6,818.33 करोड़ रुपये की तुलना में 43.53 प्रतिशत अधिक है। उसका कुल व्यय 6,787 करोड़ रुपये से 21.96 प्रतिशत बढ़कर 8,277.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें विमान ईंधन के मद में उसका खर्च 2,715.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,136.06 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। कर्मचारियों के मद में होने वाला खर्च 653.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,108.06 करोड़ रुपये हो गया।
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजन रॉय ने कहा कि यात्री सेवा से प्राप्त राजस्व में मजबूत बढ़ोतरी के साथ ही माल ढुलाई क्षेत्र में प्रदर्शन में अच्छे सुधार से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह तिमाही इस बात को रेखांकित करती है कि कंपनी तेजी से विस्तार करने के साथ ही मुनाफे का अनुपात भी बढ़ाने में सक्षम है।
अजीत आशा
वार्ता
More News
निसान मोटर ने दिल्ली में खोलीं चार नयी ग्राहक सेवा एवं सम्पर्क सुविधाएं

निसान मोटर ने दिल्ली में खोलीं चार नयी ग्राहक सेवा एवं सम्पर्क सुविधाएं

20 Apr 2024 | 4:11 PM

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (वार्ता) निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने ग्राहकों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजधानी में चार नए कस्टमर टचपॉइंट्स शुरू किए हैं।

see more..
image