Friday, Apr 19 2024 | Time 10:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कूलपैड का किफायती स्मार्टफोन कूल 3प्लस

नयी दिल्ली 21 जुलाई (वार्ता) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी कूलपैड ने हेलियो ए 22 क्वाडकोर 2.0 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ ही 13 एमपी का रियर और आठ एम पी का फ्रंट कैमरा वाला अपना नया स्मार्टफोन कूल 3 प्लस 5999 रुपये में लाँच किया है।
इसमें तीन हजार एमएएच की बैटरी है जिसके दिनभर चलने का दावा किया गया है। कंपनी ने कहा है कि एंड्रायड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित 5.7 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन के दो मॉडल उतारे गये हैं जिसमें दो जीबी रैम और 16 जीबी रॉम की कीमत 5,999 रुपये और तीन जीबी रैम एवं 32 जीबी रॉम की कीमत 6,499 रुपये है।
कंपनी का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन पर उपलब्ध है।
कंपनी ने इसमें अत्याधुनिक 5.0 ब्लूटूथ, वाई फाई, जीपीएस, ग्रेविटी सेंसर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर भी दिये है जो इस श्रेणी के फोन में बहुत कम देखने को मिलते हैं। कूल 3 प्लस एक मल्टीटास्कर है जिसके जैसा परफॉर्मेंस इसकी कीमत ब्रैकेट में कोई भी अन्य नहीं देता है। कूल 3 प्लस में कंपनी ने प्रीमियम फीचर देने की कोशिश की है जिनमें 5.7 इंच ड्यूड्रॉप स्क्रीन है। यह फोन 8.2 मिलीमीटर मोटा है। यह हल्का और पोर्टेबल भी है। इसकेअलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी ओटीजी (ऑन-द-गो) के साथ है जो टेक-सेवी यूज़र को अपने डिवाइस को कीबोर्ड, कार्ड रीडर, यू-डिस्क और अन्य उपकरणों से कनेक्ट करने में मददगार है। यह फोन ओशन ब्लू और चेरी ब्लैक रंगों में उपलब्ध है।
शेखर
वार्ता
More News
डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

18 Apr 2024 | 8:26 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत अपैरल, मेड अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) डॉ. विजय कुमार यादव को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है डॉ यादव की नियुक्ति एक अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गयी है।

see more..
रुपया 11 पैसे मजबूत

रुपया 11 पैसे मजबूत

18 Apr 2024 | 8:24 PM

मुंबई 18 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के लगातार दूसरे दिन गिरने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83. 51 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image