Friday, Mar 29 2024 | Time 20:03 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ग्रो ने जुटायी 2.14 करोड़ डॉलर की पूंजी

नयी दिल्ली 19 सितंबर (वार्ता) निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो ने अमेरिका की वैंचर कैपिटल (वीसी) कंपनी रिबिट कैपिटल से 2.14 करोड़ डॉलर की सीरीज बी फंडिंग जुटाई है।
कंपनी ने गुरूवा को यहां जारी बयान में कहा कि इस राउंड में मौजूदा निवेशक सिकोइया इंडिया और वाय कॉम्बिनेटर ने भी भाग लिया है। ग्रो इस पूंजी का इस्‍तेमाल इंजीनियरिंग, प्रोडक्‍ट और ग्रोथ टीम के विस्तार पर करेगी और इस दल में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 200 से अधिक करने की तैयारी है।
कंपनी का उद्देश्‍य प्रौद्योगिकी दक्षताओं को मजबूत बनाने और निवेश के लिए बड़े पैमाने पर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर का निर्माण करने के लिए भी इस पूंजी का उपयोग करना है। ग्रो भारत में निवेश की चाहत रखने वालों के लिए एक ऐप। इसके पूरे देश में 25 लाख से अधिक यूजर है, जिनमें से 60 प्रतिशत से अधिक यूजर शीर्ष छह शहरों के बाहर से आते हैं।
शेखर
वार्ता
image