Friday, Mar 29 2024 | Time 20:11 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पांच साल में एक लाख करोड़ रुपये का होगा मत्स्य निर्यात : गिरिराज

नयी दिल्ली, 19 सितम्बर (वार्ता) सरकार ने अगले पांच साल के दौरान मत्स्य उत्पादन बढ़ाने पर 25 हजार करोड़ रुपये निवेश करने तथा मत्स्य निर्यात एक लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
पशु पालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वर्ष 2017-18 के दौरान देश से 45106 करोड़ रुपये मूल्य का मत्स्य निर्यात किया गया था जिसे अगले पांंच साल के दौरान बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की योजना बनायी गयी है।
श्री सिंह ने कहा कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 10 हजार करोड़, आधारभूत ढांचा निर्माण पर 7522 करोड़ तथा विश्व बैंक से 12860 करोड़ रुपये लिये जायेंगे। इससे आधारभूत ढांचा के अलावा हेचरी का निर्माण, मत्स्य बीज उत्पादन तथा जल क्षेत्र के विस्तार आदि पर खर्च किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि देश में सात हार्बर निर्मित कर लिये गये हैं तथा 181 फिश लैंडिंग सेंटर भी काम करने लगे हैं। भारत मत्स्य उत्पादन में चीन के बाद दूसरे स्थान पर है और निर्यात में छठे स्थान पर है।
अरुण.श्रवण
जारी वार्ता
image