Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:11 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ब्लैक एल्केलाईन वाॅटर ‘इवोकस’ दिल्ली-एनसीआर में लाँच

नयी दिल्ली 16 अक्टअूबर (वार्ता) स्टार्टअप कंपनी ए वी ओर्गेनिक्स ने देश के पहले प्राकृतिक ब्लैक एल्केलाईन वाॅटर ‘इवोकस’ को दिल्ली एनसीआर में लाँच करने साथ ही इसे अगले कुछ महीनों केमें बेंगलुरू, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, चेन्नई, इन्दौर, अहमदाबाद और सूरत में उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि पुणे, चंडीगढ़ और वड़ोदरा में शुरूआत के बाद दिल्ली एनसीआर में इस वॉटर को लाँच किया गया है। यह बड़े रिटेल आउटलेटों के साथ ही ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
उसने कहा कि यह ब्लैक वॉटर हाइड्रेशन और डीटाॅक्सिफिकेशन के लिए उपयोगी है। इवोकस का फाॅर्मूला हाइड्रेशन, डीटाॅक्सिफिकेशन और मेटोबोलिज़्म को बढ़ाने वाला जो युवा उपभोक्ताओं के लिए ज़रूरी एवं फायदेमंद है। बोतलबंद पानी की यह नई श्रेणी खासतौर पर 21वीं सदी के भारतीय उपभोक्ताओं के लिए पेश की गई है जो उपभोक्ताओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर हाइड्रेशन प्रदान करेगी। नदी के शुद्ध पेयजल में 70 प्राकृतिक ट्रेस मिनरल्स को मिलाकर ब्लैक पेयजल बनाया जाता है। अमेरिका के टेक्सास के वैज्ञानिक डॉ नॉबर्ट चिराजे ने इस ब्लैक वॉटर को तैयार किया था। वड़ोदरा में एक करोड़ डॉलर के निवेश से स्वचालित मैनुफैक्चरिंग एवं बोटलिंग प्लांट तथा शोध एवं विकास केन्द्र बनाये गये हैं। इस संयंत्र की वार्षिक क्षमता चार करोड़ बोतल है।
कंपनी ने पहले साल में 50 लाख बोतल पानी बेचने की योजना बनायी है। इवोकस 500 एमएल की 6 और 24 बोटलों के पैक में उपलब्ध है। एक बोतल की कीमत 100 रुपये है।
शेखर
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image