Friday, Apr 19 2024 | Time 18:32 Hrs(IST)
image
बिजनेस


टेलीकॉम कंपनियों के बल पर शेयर बाजार में तेजी

टेलीकॉम कंपनियों के बल पर शेयर बाजार में तेजी

मुंबई 19 नवंबर (वार्ता) यूरोपीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेत और घरेलू स्तर देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड द्वारा दिसंबर से टैरिफ में बढोतरी करने की घोषणा से मिले समर्थन के बल पर मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी का रूख कायम रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.51 अंक बढ़कर 40469.70 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 55.60 अंक बढ़कर11940.10 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान मझौली कंपनियों में जहां बिकवाली देखी गयी वहीं छोटी कंपनियों में लिवाली का रूख रहा। बीएसई का मिडकैप 0.05 प्रतिशत उतरकर 14830.49 अंक पर रहा जबकि स्माॅलकैप 0.31 प्रतिशत चढ़कर 13404.51 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई में बढ़त में रहने वाले प्रमुख समूहों में टेलीकॉम 8.52 प्रतिशत, एनर्जी 2.38 प्रतिशत, पावर 0.92 प्रतिशत, टेक 0.88 प्रतिशत, बैकिंग 0.54 प्रतिशत, यूटिलिटी 0.55 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में धातु 0.94 प्रतिशत, ऑटो 0.74 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.58 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2732 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1158 बढ़त और 1385 गिरावट में रहे जबकि 189 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार मिश्रित खुले। यूरोपीय बाजार में लगभग तेजी रही जबकि एशियाई बाजार मिलेजुले रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.22 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.16 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.55 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.85 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्की 0.53 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.34 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

शेखर

जारी. वार्ता

image