Friday, Apr 19 2024 | Time 05:40 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सनस्टोन एजुवर्सिटी का पे आफ्टर प्लेसमेंट एमबीए प्रोग्राम

नयी दिल्ली 04 दिसंबर (वार्ता) एजुटेक स्टार्टअप सनस्टोन एजुवर्सिटी ने दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, चंडीगढ़ और देहरादून में पे आफ्टर प्लेसमेंट के साथ उद्योग के लिए तैयार एमबीए प्रोग्राम शुरू किया है।
सनस्टोन एजुकेशन टेक प्राइवेट लिमिटेड (सनस्टोन एजुवर्सिटी) ने बुधवार को यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि दिल्ली एनसीआर, जयपुर, देहरादून और चंडीगढ़ के काॅलेजों में इसके लिए नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है और यह टेक्नॉलॉजी एवं पाठ्यक्रम में निवेश करके उद्योग के लिए कुशल पेशेवर तैयार कर रही है।
कंपनी ने वर्ष 2020 तक देश के नौ शहरों में अपनी पहुंच सुनिश्चित करते हुये दो हजार से अधिक छात्रों के पंजीयन की योजना बनायी है। पहले वर्ष में 300 छात्रों ने इसके लिए नामांकन करायाा है। कंपनी नामांकन के समय 65 हजार रुपये का शुल्क लेती है और उसके बाद दो वर्षाें के पाठ्यक्रम के पूरा होने और उपाधि मिलने पर प्लेसमेंट के आधार पर 10 महीने का वेतन लेगी।
उसने कहा कि इसके लिए न:न सिर्फ कॉलेजो एवं निजी यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की जा रही है बल्कि उद्योग के साथ मिलकर उनकी जरूरतों के अनुरूप बीएफएसआई, लॉजिस्टिक्स, सेल्स मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग आदि के लिए पाठ्यक्रम तैयार किये गये हैं जिसमें आवश्यकता अनुसार तत्काल बदलाव लाने की व्यवस्था भी की गयी है।
शेखर
वार्ता
More News
डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

18 Apr 2024 | 8:26 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत अपैरल, मेड अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) डॉ. विजय कुमार यादव को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है डॉ यादव की नियुक्ति एक अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गयी है।

see more..
रुपया 11 पैसे मजबूत

रुपया 11 पैसे मजबूत

18 Apr 2024 | 8:24 PM

मुंबई 18 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के लगातार दूसरे दिन गिरने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83. 51 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image