Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:29 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जे पी इंफ्रा के घर खरीदारों के लिए सुरक्षा रियलटी का नया प्लान

नयी दिल्ली 04 दिसंबर (वार्ता) दिवालिया हो चुकी कंपनी जे पी इंफ्राटेक के हजारों घर खरीदारों को तीन वर्षाें में फ्लैट तैयार कर देने के वादे के साथ रियल एस्टेट कंपनी सुरक्षा रियलटी ने नये प्लान में न:न सिर्फ बैंकरों के अपफ्रंट पेमेंट को 25 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 175 करोड़ किया है बल्कि होमवायरों के कल्याण के लिए 500 करोड़ रुपये की भूमि का भी प्रावधान किया है।
गत छह नवंबर को उच्चतम न्यायालय ने जे पी इंफ्राटेक की सोल्वेंशी प्रक्रिया को 90 दिनों में पूरा करने का आदेश देते हुये सुरक्षा रियलटी और एनबीसीसी को संशोधित प्लान पेश करने के लिए कहा था। जेपी इंफ्राटेक को ऋण देने वाले 13 बैंकरों के साथ ही 23 हजार घर खरीदार के पास ऋणदाताओं के तौर पर मतदान करने का अधिकार है और किसी भी प्लान की मंजूरी के लिए 66 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन चाहिए। घर खरीदारों के पास करीब 60 प्रतिशत मत है। नये प्लान पर घर खरीदारों को आठ दिसंबर से मतदान करना है।
सुरक्षा ने पहले जे पी के घर खरीदारों के कल्याण केलिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था जिसे अब बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया है जिसमें मिर्जापुर में 250 करोड़ रुपये की भूमि और जयप्रकाश एसोसियेट लिमिटेड के ऋणदाताओं को गिरवी रखी गयी भूमि को उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी किये जाने पर उसमें से 250 करोड़ रुपये की भूमि दी जायेगी।
सुरक्षा ने तीन वर्षाें में 900 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन फ्लैटों का निर्माण पूरा करने तक जे पी की सड़क संपदा को बैक अप में रखने का भी प्लान दिया है। उसने कहा कि जेपी इंफ्रा का ग्रेटर नोएडा आगरा यमुना एक्सप्रेस वे अभी करीब 300 करोड़ रुपये के परिचालन लाभ में है और यह राशि उसकी लंबित परियोजनाओं को पूरा करने में मददगार हो सकती है। उसने कहा कि नौ महीने से अधिक की देरी होने पर घर खरीदारों को 10 रुपये प्रति वर्ग फुट का भुगतान किया जायेगा। जो खरीदार अपनी बुकिंग रद्द करा चुके हैं उन्हें कंपनी ने दो वर्षाें में रिफंड देने का वादा भी किया है।
सुरक्षा ने बैंकरों को 9607 करोड़ रुपये मूल्य की 2200 एकड़ भूमि गिरवी में देने का प्लान दिया है। इसके अतिरिक्त बैंकरों को जेएसडक्ल्यू ग्रुप के समर्थन से भी मदद मिल सकती है। सुरक्षा ने जेएसडब्ल्रूू ग्रुप के साथ वित्तीय और तकनीकी सहयोग का करार किया है। इसके साथ ही सुरखा और जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने अधरे फ्लैटों के निर्माण को पूरा करने में तेजी लाने के भी साझेदारी की है।
शेखर
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image