Friday, Apr 19 2024 | Time 15:54 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शक्कर लिवाली कमी से सस्तीए खोपरा बूरा मजबूत

इंदौर,16 फरवरी (वार्ता) सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत मिश्रित रंगत दर्ज की गई। इस दौरान शक्कर में खरीदी होने से ऊंची खुलने के बाद नरमी लिए बताई गई। खोपरा बूरा मजबूती लिए रहा। साबूदाना में महाशिवरात्रि की लिवाली बढऩे लगी है जिससे भाव ऊंचे रहे।
स्थानीय किराना बाजार में शक्कर में प्रथम सप्ताह की खरीदी बढ़ी रही जिससे भाव मजबूती पर खुले हालांकि लिवाली समर्थन नहीं मिल पाने से भाव नरमी लिए बताए गए। सोमवार को शक्कर 3460 से 3520 रुपये प्रति क्विंटल खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 3460 से 3510 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई। कारोबारियों के अनुसार कारोबार शक्कर मिलों द्वारा भाव कम करके नरमी के आसार बने है। शक्कर की दैनिक आवक 06 से 07 गाड़ी की रही।
खोपरा बूरा में खरीदी से तेजी दर्ज की गई। इसमें व्यापार 2650 से 4100 रुपये की रंगत पर चला। खोपरा गोला में लिवाली रहीे। कारोबार में खोपरा गोला 135 से 152 रुपये प्रति किलो बिका। हल्दी में लग्नसरा लिवाली रही जिससे भाव मजबूत बोले गए। व्यापार में खड़ी हल्दी 110 से 132 रुपये के स्तर पर बिकी। साबूदाना में महाशिवरात्रि के लिए लिवाली शुरू हो गई है जिससे भाव मजबूत रहे।
सं.प्रसाद
वार्ता
More News
इंफोसिस में ने जर्मनी की कंपनी इन-टेक का किया अधिग्रहण

इंफोसिस में ने जर्मनी की कंपनी इन-टेक का किया अधिग्रहण

18 Apr 2024 | 9:59 PM

बेंगलुरु/ म्यूनिख (जर्मनी) ,18 अप्रैल, (वार्ता ) अगली पीढ़ी की डिजिटल सेवाओं और परामर्श के क्षेत्र में वैश्विक में अग्रणी भारतीय कंपनी इंफोसिस ने जर्मनी की वाहन उद्योग पर केंद्रित इंजीनियरिंग आर-एंड- डी कंपनी इन-टेक के अधिग्रहण की घोषणा की है।

see more..
image