Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:45 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सोयाबीन रिफाइंड, पाम तेल सस्ता

इंदौर, 16 फरवरी (वार्ता) सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी सुस्ती से भाव नरमी लिए रहे। कारोबार में सोयाबीन रिफाइंड तथा पाम तेल सस्ता होकर बिका। तिलहनों में लिवाली बताई गई। सप्ताहांत पशुआहार कपास्या खली के भाव में कम पर खुलकर महंगे हुए।
कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1130 से 1150 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो नीचे में 1110 रुपए बिकने के बाद शनिवार को 1130 से 1150 रुपये बोला गया। इसी तरह सोयाबीन रिफाइंड 855 से 860 रुपये पर खुलकर नीचे में 835 से 840 रुपये बिका। हालांकि अंतिम दिन 840 से 845 रुपये प्रति 10 किलोग्राम बोला गया। पाम तेल करीब 30 रुपये प्रति 10 किलोग्राम सस्ता बिका।
तिलहन जिन्सों की मांग से घटबढ़ हुई। सरसोंण्रायड़ा जहां सस्ता बिका वहीं सोयाबीन में कारोबार सुधार लिए बताया गया। पशुआहार कपास्या खली में भाव नींचे पर खुलने के बाद ऊंचे हुए।
सं.प्रसाद
वार्ता
image