Friday, Apr 19 2024 | Time 15:04 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बिकवाली जारी, लगातार तीसरे दिन फिसला शेयर बाजार

मुंबई 17 फरवरी (वार्ता) टेलीकॉम कंपनियों को दिये ऋण की चिंता में बैंकिंग समूह और काेरोना वायरस के कारण मांग में सुस्ती आने के दबाव में एनर्जी क्षेत्र की कंपनियाेें में हुयी बिकवाली के कारण सोमवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट रही। इस दौरान बीएसई का30 शेयरों वाला सेंसेक्स202 अंक आैर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 68 अंक उतर गया।
बीएसई का सेंसेक्स202.05 अंक गिरकर41055.69 अंक पर और एनएसई का निफ्टी67.65 अंक उतरकर 12045.80 अंक पर रहा। मझौली और छोटी कंपनियों में दिग्गज कंपनियों की तुलना में अधिक बिकवाली देखी गयी जिसके कारण बीएसई का मिडकैप 0.91 प्रतिशत फिसलकर 15518.94 अंक पर अौर स्मॉलकैप 1.02 प्रतिशत उतरकर 14532.45 अंक पर आ गया।
बीएसई में अधिकांश समूहों में बिकवाली हुयी। सीडी 1.60 प्रतिशत,आईटी 0.29 प्रतिशत और टेक0.23 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें तेल एवं गैस में 2.39 प्रतिशत, यूटिलिटी 2.07 प्रतिशत और बैंक 0.39 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2716 कंपनियों में काराेबार हुअा जिसमें से 1750 कंपनियां लाल निशान में और 750 हरे निशान में रही जबकि 166 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई का सेंसेक्स 67 अंकाें की तेजी लेकर 41324.04 अंक पर खुला और शुरूआती कारोबार में ही लिवाली के बल पर यह 41420.34 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली कारोबार के अंतिम सत्र में बनी रही जिसके कारण यह 41030.58 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 41257.74 अंक की तुलना में 0.49 प्रतिशत अर्थात 202.05 अंक उतरकर 41055.69 अंक पर रहा। एनएसई का निफ्टी 18 अंकों की बढ़त लेकर 12131.80 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह लिवाली के बल पर 12159.60 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसी दौरान शुरू हुयी बिकवाली से यह 12037 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 12113.45 अंक की तुलना में 67.65 अंक अर्थात 0.56 प्रतिशत गिरकर 12045.80 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 19 बढ़त और 31 गिरावट में रही।
शेखर
जारी. वार्ता
More News
डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

18 Apr 2024 | 8:26 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत अपैरल, मेड अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) डॉ. विजय कुमार यादव को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है डॉ यादव की नियुक्ति एक अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गयी है।

see more..
रुपया 11 पैसे मजबूत

रुपया 11 पैसे मजबूत

18 Apr 2024 | 8:24 PM

मुंबई 18 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के लगातार दूसरे दिन गिरने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83. 51 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image