Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:45 Hrs(IST)
image
बिजनेस


लार्क ने भारत में नेक्स्ट-जनरेशन डिजिटल कोलाबोरेशन प्लेटफॉर्म निशुल्क उपलब्ध कराया

नयी दिल्ली, 01 अप्रैल (वार्ता) कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रकोप के मद्देनदर सिंगापुर की प्रौद्योगिकी कंपनी ‘लार्क’ टेक्नोलॉजीज पीटीई लिमिटेड ने देश में अपना डिजिटल कोलाेबरेशन सूट लार्क भारत में उपलब्ध करा दिया है।
लार्क कोलोबरेशन एक आल इन वन प्लेटफार्म है जो कई आवश्यक टूल जैसे मेसेंजर,ऑनलाइन डाॅक्स एवं शीट्स,क्लाउड, स्टोरेज, कैलेंडर एवं वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग एक साथ प्रस्तुत करता है।
यह सेवा भारत में शैक्षिक संस्थानों जैसे स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग क्लासेज में शुरू की गयी है जिससे शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच दूरस्थ लर्निंग संभव हो सके।
लार्क के भारत प्रमुख विनय भाटिया ने कहा,“ दूरस्थ रूप से काम करने के अलावा संगठन को अब एक प्रभावशाली संचार एवं सहयोग की जरूरत है। व्यवसाय और शैक्षणिक संस्थान कार्य की निरंतरता व दूरस्थ लर्निंग को सुनिश्चित करने के लिये प्रयासरत हैं। हम डिजिटल टूल्स के माध्यम से लोगों को सेवाएं देने के लिये समर्पित हैं। हम लार्क निशुल्क प्रदान कर रहे हैं। इससे संगठनों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्रभावशाली कार्य करने में मदद मिलेगी।”
उन्होंने कहा, “ लार्क में हम संगठनों व लोगों को कुशलतापूर्वक लगाकर ज्यादा प्रभावशाली काम करने में मदद करते हैं। हम प्रभावशाली संचार की संस्कृति का निर्माण कर रहे हैं।”
कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रकोप के मद्देनजर दुनिया भर के व्यवसाय और शैक्षणिक संस्थानों पर प्रभाव पड़ा है और यात्रा पर प्रतिबंध, घर से काम करने की अनिवार्यता और दूरस्थ शिक्षा शामिल है। ऐसे में लार्क एक मजबूत व आसानी से इस्तेमाल में आने के अलावा दुनिया भर में कहीं पर भी रह रहे लोगों को एक साथ जोड़े रहने में मदद करता है।
मिश्रा. शुभम.श्रवण
वार्ता
More News
नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

23 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ का अनावरण किया।

see more..

दलहन

23 Apr 2024 | 6:12 PM

see more..
image