Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:38 Hrs(IST)
image
बिजनेस


डीआरडीओ की ऑटोमैटिक मिस्ट बेस्ड सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग यूनिट ‘ओकमिस्ट’ की प्री-बुकिंग शुरू

नयी दिल्ली 12 मई (वार्ता) कोरोना वायरस से बचाव के उद्देश्य से डीआरडीओर और रायोट लैब द्वारा विकसित संपर्क रहित सैनिटाइज़र डिस्पेंसर ‘ओकमिस्ट’ की प्री-बुकिंग शुरू की गयी है।
ओकमिस्ट का इस्तेमाल अभी राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय , उच्चतम न्यायालय , गृह मंत्रालय सहित सरकारी कार्यालयों में किया जा रहा है। डीआरडीओ और रायोट लैब द्वारा विकसित ओकमिस्ट, संपर्क रहित सैनिटाइज़र डिस्पेंसर से लैस हैं जो अल्कोहल बेस हैंड रब सैनिटाइजर समाधान प्रदान करता है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में गृह मंत्रालय द्वारा दी गयी सलाह के बाद, उत्पाद को जनता के लिए उपलब्ध कराया गया है, और यह ओकमिस्ट की वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
ओकमिस्ट वॉटर मिस्ट एरेटर तकनीक पर आधारित है, जिसे जल संरक्षण के लिए विकसित किया गया था। यह इकाई संपर्क के बिना काम करती है और एक अल्ट्रासोनिक सेंसर के माध्यम से सक्रिय होती है। हैंड रब सैनिटाइजर के लिए कम प्रवाह दर के साथ एक एकल द्रव नोजल का उपयोग किया जाता है, जो कम वेस्ट के साथ हाथों को साफ करता है। एटमाइज़र का उपयोग करते हुए, एक बार में केवल 5-6 मिलीलीटर सैनिटाइज़र 5 सेकंड के लिए जारी किया जाता है और यह दोनों हथेलियों पर पूर्ण शंकु स्प्रे देता है ताकि हाथों का कीटाणुशोधन ऑपरेशन पूरा हो जाए।
रायोट लैब के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी शिशिर गुप्ता ने बताया, कि ’’हमारी यह इकाई डीआरडीओ भवन, पीएमओ, गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, सेना कार्यालयों, सुप्रीम कोर्ट और अन्य परिसरों सहित प्रमुख सरकारी कार्यालयों में पहले ही स्थापित हो चुकी है। कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई को केवल स्वस्थ स्वास्थ्य आदतों को अपनाकर जीता जा सकता है और स्वच्छता सभी के लिए प्रमुख है। रायोट लैब्स इस नवाचार को देश भर में ले जा रहा है।’’
शेखर
वार्ता
More News
रिलायंस का तिमाही सकल मुनाफा मामूली बढ़कर 21243 करोड़ हुआ

रिलायंस का तिमाही सकल मुनाफा मामूली बढ़कर 21243 करोड़ हुआ

22 Apr 2024 | 9:21 PM

मुंबई 22 अप्रैल (वार्ता) पेट्रोलियम, टेलीकॉम, डिजिटल, रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में 21243 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के 21227 करोड़ रुपये के सकल शुद्ध लाभ की तुलना में मामूली 0.1 प्रतिशत अधिक है।

see more..
रुपया छह पैसे मजबूत

रुपया छह पैसे मजबूत

22 Apr 2024 | 8:41 PM

मुंबई 22 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया छह पैसे मजबूत होकर 83.38 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image