Friday, Mar 29 2024 | Time 07:34 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कोरोना के कारण अमेजन इंडिया ने कामकाज में किए 100 बदलाव

नयी दिल्ली, 14 मई (वार्ता) कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से अपने एसोसिएट्स, कर्मचारियों, पार्टनर्स और ग्राहकों की सुरक्षा के लिये अमेजन इंडिया ने अपनी इमारतों में सामाजिक दूरी बनाये रखने और ग्राहकों तक सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिये जमीनी स्तर करीब 100 बदलाव किये हैं।
अमेजन इंडिया ने गुरूवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन का पालन करते हुए कम्‍यूनिकेशन के नये फॉर्मेट, प्रोसेस, नई प्रशिक्षण विधियों और कई नीतिगत बदलावों के माध्यम से फुलफिलमेन्ट, सॉर्टेशन सेंटर्स और डिलीवरी स्थलों सहित अपने सभी परिचालन स्थलों में पद्धतियों को व्यवस्थित किया गया है। इसके तहत कार्यलय में आने जाने और डिलीवरी के दौरान चेहर पर मास्क लगाकर कार्य करना, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का उपयोग, परिचालन करते हुए तापमान की जांच आदि शामिल है।
विज्ञप्ति के अनुसार अमेज़न इंडिया ने अपनी पद्धतियों को इस प्रकार व्यवस्थित किया है कि टीमों और सहकर्मियों के बीच सुरक्षित दूरी हमेशा बनी रहे। एसोसिएट्स को एक जगह पर एकत्र होने से रोकने के लिये कई प्रशिक्षण ऑनलाइन सत्रों में या एप-आधारित कर कर दिया गया हैं। व्यक्तिगत प्रशिक्षण सत्र केवल महत्वपूर्ण मामलों के लिये हैं और मीटिंग रूम की क्षमता को कम करते हुए 2 मीटर की सामाजिक दूरी रखी गई है।
कंपनी ने अतिरिक्त सुरक्षा के लिये शिफ्ट शुरू होने के समय और ब्रेक टाइम्स में अंतर किया है। कैंटीनों और सावर्जनिक स्थलों में अधिकतम लोगों की संख्या कम की गई है और कैंटीन में एक नया टोकन सिस्टम लाया गया है,
अकसर छूए जाने वालेे स्थानों की और साफ सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए कहा गया है। डिलीवरी एसोसिएट्स से अपने हाथ बार-बार साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड धोने के लिये कहा गया है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिये सभी एसोसिएट्स के डिलीवरी जैकेट भी हर दिन साफ करना होगा।
मिश्रा राम
वार्ता
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image