Friday, Apr 26 2024 | Time 01:36 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बायोसअप ने लॉन्च किए फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर और हैंड रब्स

नयी दिल्ली 17 जून (वार्ता) फार्मास्युटिकल और सर्जिकल उत्पाद बनाने वाली कंपनी बायोसअप हेल्थकेयर ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में तीन नए उत्पाद शामिल किये हैं जिसमें फेस मास्क, हैंड सैनिटाइज़र और हैंड रब्स शामिल है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सुरक्षा के लिए कोविड एसेंशियल प्रोडक्ट ऑफलाइन स्टोरों के साथ-साथ कंपनी की वेबसाइट के साथ ही अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, पेटीएम, क्लबफैक्ट्री, शॉपक्लूज, नेटमेड्स, मेडलाइफ, 1 एमजी और मिंत्रा जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर पूरे भारत में उपलब्ध हैं।
उसने कहा कि बायोहैंड सैनिटाइज़र शत प्रतिशत एंटीसेप्टिक है। बायोहैंड्स रब-इन-हैंड डिसइंफेक्टंट एक ब्रॉड-स्पेक्ट्रम एंटीमाइक्रोबियल प्रोडक्ट है। एंटीसेप्टिक हैंड रब में एंटीमाइक्रोबियल एजेंट हैं जो इस्तेमाल करने पर हाथों से बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं। डिस्पोजेबल फेस मास्क, मेल्ट ब्लोन फेस फेस मास्क, कॉटन वाशेबल फेस मास्क। इसके साथ-साथ बायोकेयर प्रोटेक्शन सीरीज़ हैं - जिनमें कॉटन 4 लेयर प्रोटेक्शन मास्क, केएन95 / एन95 पार्टिकुलेट रेस्पिरेटर मास्क और वॉल्व के साथ और उसके बगैर मास्क शामिल हैं।
शेखर
वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image