Friday, Mar 29 2024 | Time 18:00 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एम्‍बेसी आरईआइटी ने जुटाया 4,600 करोड़ का ॠण

बेंगलुरु,19 अक्टूबर(वार्ता) एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी की भारतीय कंपनी एम्‍बेसी आरईआईटी ने 4600 करोड़ रुपये का ऋण जुटाने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि वह 6.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 4,600 करोड़ रुपये के कूपन बियरिंग ॠण को जुटाने में सफल रही है। एम्‍बेसी आरईआईटी भारत का पहला सूचीबद्ध आरईआईटी और क्षेत्रफल के लिहाज से एशिया में सबसे बड़ा है। इस ॠण के जरिए जुटाई गई पूंजी की मदद से प्राप्त आय का उपयोग एम्‍बेसी आरईआईटी द्वारा अपने मौजूदा शून्य-कूपन बॉन्ड को चुकाने के लिए किया जाएगा, जिसकी कुल रकम 4,350 करोड़ रुपये बकाया है। एम्बेसी आरईआईटी इस रिफाइनेंसिंग के माध्यम से ब्याज पर सालाना 300 आधार अंकों की ब्याज बचत हासिल करने में सक्षम होगी।
शेखर
वार्ता
image