Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:55 Hrs(IST)
image
बिजनेस


नागर विमानन और दूरसंचार विभाग के पूंजी निवेश की सीतारमण ने की समीक्षा

नयी दिल्ली 25 अक्टूबर (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नागर विमानन मंत्रालय और दूरसंचार विभाग के पूंजी निवेश की समीक्षा की।
इस समीक्षा बैठक में आर्थिक मामलों के सचिव, नागर विमानन सचिव, आर्थिक मामलों के संयुक्त सचिव के साथ ही दोनों मंत्रालयों के आर्थिक सलाहकारों ने भाग लिया।
वित्त मंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को गति दी जानी चाहिए और मंत्रालयों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि परियोजनाओं का क्रियान्वयन तीव्र गति से हो। बैठक के दौरान चालू वित्त वर्ष की पहली और दूसरी तिमाहियों के पूंजी निवेश और अगली तिमाहियों में संभावित निवेश पर चर्चा की। इसके साथ ही गति शक्ति , नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन परियोजना, संपदा मौद्रीकरण द्वारा जुटायी जाने वाली राशि आदि पर भी चर्चा की गयी। वित्त मंत्री ने कहा कि तीव्र आर्थिक विकास हासिल करने के लिए आने वाले महीनों में अधिक पूूंजी निवेश सुनिश्चित की जानी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को न:न सिर्फ पूंजी जारी करने बल्कि क्रियान्वयन की निगरानी करने के लिए भी कहा।
शेखर
वार्ता
image