Friday, Mar 29 2024 | Time 00:38 Hrs(IST)
image
बिजनेस


3,000 रोजगार के लिए हेल्थियंस और एसवीएसयू ने मिलाया हाथ

नयी दिल्ली 26अक्टूबर (वार्ता) घर पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा देने वाली कंपनी हेल्थियंस ने श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी (एसवीएसयू) के साथ मिलकर युवाओं के लिए ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम का ऐलान किया है। इसमें एसवीएसयू के डुअल ट्रेनिंग एवं स्किलिंग प्रोग्राम बी. वोक. एमएलटी एवं पब्लिक हेल्थ/शॉर्ट टर्म प्रोग्राम के तहत प्रवेश पाने वाले युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस साझेदारी का लक्ष्य अगले 36 महीने में 3,000 रोजगार प्रदान करना है। हेल्थियंस के संस्थापक और सीईओ दीपक साहनी ने कहा, 'महामारी के कारण हेल्थकेयर सेक्टर पर दबाव बढ़ा है। विशेषतौर पर प्रिवेंटिव और डायग्नोस्टिक्स की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है। ऐसे में कुशल पेशेवरों की बढ़ती मांग को देखते हुए हेल्थियंस ने मजबूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का खाका तैयार किया है।'
यह कार्यक्रम मुख्यत: उद्देश्य डायग्नोस्टिक्स सेक्टर में पूर्णत: प्रशिक्षित और रोजगार के लिए तैयार युवाओं को तैयार करना है। एसवीएसयू के वाइस चांसलर ने कहा, 'इस संयुक्त पहल से क्षमता निर्माण करने, प्रशिक्षित करने और जानकारी के आदान-प्रदान में मदद मिलेगी। इसे सभी पक्षों को लाभ होगा।' इस वोकेशनल ट्रेनिंग का लक्ष्य हेल्थकेयर इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना है। साथ ही डायग्नोसिस, पैरामडिकल साइंस और हेल्थकेयर सेक्टर में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। इस साझेदारी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पाठ्यक्रम के इतर भी छात्रों को प्रायोगिक वातावरण में हैंड्स-ऑन-ट्रेनिंग का मौका मिले। इसमें बच्चों को डायग्नोस्टिक्स और पैथोलॉजी सेक्टर में कौशल विकास में मदद मिलेगी।
मौजूदा दौर में जिसे तरह से हेल्थकेयर सेक्टर में तेजी दिख रही है, ऐसे में हेल्थियंस और एसवीएसयू के बीच का यह गठजोड़ युवाओं को इस सेक्टर में योगदान के लिए जरूरी कौशल से युक्त बनाने में मदद करेगा। हेल्थियंस के पास देशभर में डायग्नोस्टिक लैब का विस्तृत नेटवर्क है। ऐसे में कंपनी इस सेक्टर में नए कुशल पेशेवरों के लिए रोजगार की दृष्टि से अच्छा गंतव्य बन सकती है। यहां ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग से युवाओं को रियल टाइम ट्रेनिंग मिलती है और वे हेल्थकेयर सेक्टर में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार होते हैं। इस प्रोग्राम के तहत हेल्थकेयर सेक्टर में गुणवत्तापूर्ण वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी, रोजगार का अवसर सुनिश्चित किया जाएगा और इस सेक्टर में कुशल पेशेवरों की मांग को पूरा किया जाएगा।
शेखर
वार्ता
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image