Thursday, Mar 28 2024 | Time 13:35 Hrs(IST)
image
बिजनेस


टाटा पावर-डीडीएल के ग्राहक पर चेक बाउंस को लेकर 1,90,000 रुपये का जुर्माना

नयी दिल्ली 09 अगस्त (वार्ता) राजधानी में तीस हजारी स्थित डिजिटल अदालत ने टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) के एक उपभोक्ता पर चेक बाउंस को लेकर 1,90,000 रुपये का जुर्माना या तीन माह के कारावास की सजा काटने का आदेश दिया है। कंपनी को दिए गए चेक के बाउंस होने के बाद यह पहला अवसर है जब किसी उपभोक्ता को सजा सुनायी है।
टाटा पावर-डीडीएल ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि नाहरपुर गांव के निवासी प्रदीप शर्मा ने अपने बिजली बिल का भुगतान करने के बदले 1,73,620 रुपये का चेक जारी किया था जो बाउंस हो गया था। इसकी क्षतिपूर्ति के लिए अदालत ने 1,90,000 रुपये की क्षतिपूर्ति का आदेश जारी किया।
टाटा पावर-डीडीएल एटी एंड सी (एग्रीगेट टैक्निकल एंड कमर्शियल) घाटों को घटाने के तौर-तरीकों पर काम कर रहा है ताकि कठोर कदम उठाकर इस गलत प्रवृत्ति को दूर किया जा सके। साथ ही, कंपनी ऐसे बकाएदारों पर भी नज़र रख रही है जो अपने नियमित बिलों का भुगतान करने से चूक करते हैं। टाटा पावर-डीडीएल ने बिलिंग डिफॉल्‍ट से बचने के लिए स्‍मार्ट मीटर जैसी तकनीक लगायी है और ऐसे उपायों का सीधा असर एटी एंड सी घाटों में होने वाली कमी के रूप में दिखायी दे रहा है।
अभिषेक.संजय
वार्ता
More News
महिलाओं के लिए रोजगार पर मिले सब्सिडी: फिक्की एफएलओ

महिलाओं के लिए रोजगार पर मिले सब्सिडी: फिक्की एफएलओ

27 Mar 2024 | 7:44 PM

नयी दिल्ली, 27 मार्च, (वार्ता) महिला उद्योग निकाय फिक्की एफएलओ ने भारत की देखभाल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए व्यापक सुधारों का आह्वान किया है, जिससे 1.1 कारोड़ से अधिक नौकरियां पैदा हो सकती हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत महिलाओं को मिलेंगी और एक नए आर्थिक क्षेत्र को अनलॉक किया जाएगा।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमताें में बदलाव नहीं

पेट्रोल और डीजल की कीमताें में बदलाव नहीं

27 Mar 2024 | 7:23 PM

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image