Thursday, Apr 18 2024 | Time 16:31 Hrs(IST)
image
बिजनेस


खाद्य तेल स्थिर, दाल दलहन में घटबढ़

नयी दिल्ली 10 अगस्त (वार्ता) विदेशी बाजारों में उतार चढ़ाव के बीच आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में जहां टिकाव रहा वहीं दाल दलहन में उतार चढ़ाव देखा गया जबकि मीठे के बाजार में स्थिरता रही।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अगस्त वायदा 113 रिंगिट उबलकर 4133 रिंगिट प्रति टन हो गया। इसी तरह इस दौरान अमेरिकी सोया तेल का अगस्त वायदा 0.70 सेंट की तेजी लेकर 64.68 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
इस दौरान सरसों तेल , पॉम ऑयल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पुराने स्तर पर टिके रहे।
गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान गुड़ और चीनी के भाव स्थिर रहे।
दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में उतार चढावरहा। इस दौरान उड़द दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल और मसूर दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल उतर गई। वहीं, चना, चना दाल में 50 रुपये प्रति क्विंटल तथा मूंग दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हो गयी। अरहर दाल के भाव पड़े रहे।
अनाज : अनाज मंडी में भी स्थिरता रही। इस दौरान गेहूं और चावल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर टिके रहे।
शेखर
जारी (वार्ता)
image