Friday, Mar 29 2024 | Time 04:31 Hrs(IST)
image
बिजनेस


न्यू इंडिया फाउंडेशन की फेलोशिप के लिए आवेदन प्रारंभ

नयी दिल्ली 10 अगस्त (वार्ता) न्यू इंडिया फाउंडेशन ने शैक्षिक अध्ययन के लिए प्रतिष्ठित न्यू इंडिया फाउंडेशन बुक फेलोशिप के ग्यारहवें दौर के लिए आवेदन आमंत्रित करना प्रारंभ कर दिया है जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है।
न्यू इंडिया फ़ाउंडेशन बुक फेलोशिप देश की सबसे प्रतिष्ठित फेलोशिप्स में से एक है जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी को 18 लाख रुपये का वार्षिक मानदेय मिलता है। वित्तीय मानदेय के अतिरिक्त फेलोशिप के दौरान परियोजना-प्रस्ताव से लेकर प्रकाशन तक संपादकीय और प्रशासनिक मार्गदर्शन प्रदान किया है। यह फेलोशिप भारतीय नागरिकों एवं वर्तमान में विदेश में रह रहे भारतीयों के लिए उपलब्ध है जिसकी अवधि एक वर्ष की है।
इसके अंतर्गत फेलोशिप प्राप्त धारकों से अंग्रेज़ी में मौलिक पुस्तकें लिखना अपेक्षित है। प्रस्ताव प्रकाशनोन्मुख होने चाहिए और उनमें इस दिशा में क्रियान्वयन की रूपरेखा होनी चाहिए। शैली, विषयवस्तु और विचारधारा के संबंध में फाउंडेशन की ओर से कोई प्रतिबंध नहीं है। अतः फ़ेलोशिप धारक कोई संस्मरण, रिपोर्ताज, या गहन पाद-टिप्पणियों के साथ अकादमिक अध्ययन लिख सकते हैं। उनकी पुस्तकें अर्थशास्त्र, राजनीति, या संस्कृति की ओर उन्मुख हो सकती हैं।
फेलोशिप की प्रक्रिया में प्राप्त आवेदनों में से लगभग 20-25 प्रस्तावों को एक जूरी से मिलने के लिए चुना जाता है और हर दो वर्ष में लगभग 5-10 फेलोशिप प्रदान की जाती है। इस वर्ष हमारी जूरी में सामाजिक वैज्ञानिक एवं लेखक नीरजा जयाल, इतिहासकार श्रीनाथ राघवन और उद्यमी नंदन नीलेकणि व मनीष सभरवाल शामिल हैं।
न्यू इंडिया फाउंडेशन के ट्रस्टी श्रीनाथ राघवन ने कहा कि अत्यंत वास्तविक संदर्भ में न्यू इंडिया फाउंडेशन का मानना है कि भारत आज एक ऐसी आकर्षक लेकिन जटिल परिघटना है कि इस स्थिति पर पकड़ बनाने में सक्षम होने के लिए कि हम कहां हैं और कहां जा रहे हो सकते हैं। हमें कई माध्यमों और सुविधाजनक बिंदुओं के माध्यम से आगे बढ़ना होगा।
अभिषेक.संजय
वार्ता
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image