Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मीशो की फेस्टिव सेल में 3.34 करोड़ के ऑर्डर

बेंगलुरु, 29 सितंबर (वार्ता) देश की ई-कॉमर्स कंपनी मीशो पर 23 से 27 सितंबर तक चली फेस्टिव सेल में ग्राहकों ने 3.34 करोड़ ऑर्डर दिए जो वर्ष 2021 में लगी इसी सेल के मुकाबले 68 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस साल की सेल में रसोई में काम आने वाली चीज़ों जैसी श्रेणी में 116 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी जबकि सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल में 109 प्रतिशत और सामान एवं यात्रा के लिए एक्सेसरीज में 99 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
सेल में करीबन 60 प्रतिशत ऑर्डर देश के 4 से अधिक टियर शहरों से आए हैं जबकि लेनदेन करने वाले ग्राहकों की संख्या भी इस दौरान 60 प्रतिशत से बढ़ी है। ई-कॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग पहली बार कर रहे कई उपभोक्ता भी इसमें शामिल है।
कंपनी ने मीशो पर मौजूद छोटे उद्यमों ने सेल में भारी वृद्धि दर्ज की है। विक्रेताओं की सहभागिता पिछले साल के मुकाबले चार गुना बढ़ी इनमें से 75 प्रतिशत विक्रेता टियर 2 और उससे भी नीचली श्रेणी के बाजारों से हैं। सेल ने करीबन 20,000 विक्रेताओं को लखपती और 24 विक्रेताओं को करोड़पति बना दिया है। सेल में मीशो की एक खास पहल के तहत इस उद्योग से जुड़े एमएसएमई के कमीशन के 104 करोड़ रुपये बचाए है।
मीशो के संस्थापक और सीईओ विदित आत्रे ने कहा,''फेस्टिव सेल में 80 प्रतिशत से ज्यादा ऑर्डर टियर 2 से अधिक शहरों से आए हैं। देश में जहां इंटरनेट कॉमर्स की सुविधा आज तक नहीं मिल पायी हैं उन सभी इलाकों तक हम पहुंचना चाहते हैं। फेस्टिव सीज़न में मीशो पर छोटे उद्यमियों को मिली सफलता से हम बहुत खुश हैं। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों को ज़्यादा वृद्धि प्रदान करने वाले प्लेटफार्म के निर्माण के हमारे प्रयास अब और भी मज़बूत हो गए हैं।''
अभिषेक अशोक
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image