Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:47 Hrs(IST)
image
बिजनेस


किसानों के लिए लाँच हुआ एफपीओ प्लेटफॉर्म

नयी दिल्ली 04 जनवरी (वार्ता) एग्रीटेक कंपनी एग्रीबिड प्राइवेट लिमिटेड ने दूरदराज के किसानों को उनके उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य से ऑनलाइन एफपीओ प्लेटफॉर्म शुरू किया है, जिसे एग्रीबिड एफपीओ के नाम से भी जाना जाता है।
एग्रीबिड अब 300 से अधिक किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिससे उन्हें हर छोटे और सीमांत किसान के घर तक ग्रामीण पहुँच बनाने में मदद मिल रही है। एग्रीबिड-एफवीओ पहल दूर-दराज के किसानों को अपने प्लेटफार्म पर एफपीओ की मदद से अपनी वस्तुओं को ऑनलाइन बेचने के लिए राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने में सक्षम बनाएगी।
एग्रीबिड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सह संस्थापक मनोज सुवर्णा ने कहा “एग्रीबिड का मॉडल दूसरों से अलग है और
इसका उद्देश्य एक समावेशी प्रणाली के रूप में प्रदर्शन करना है, जहाँ मूल्य श्रृंखला का प्रत्येक भागीदार भाग ले सकता है
और प्रतिस्पर्धी, बोली प्रक्रिया के माध्यम से बेहतर मूल्य खोज में सहायता कर सकता है जो बेहतर लागत वसूली में मदद
करता है। एग्रीबिड-एफपीओ पहल सबसे दूरस्थ किसानों को राष्ट्रीय बाजारों तक पहुँच प्रदान करेगी, जिससे उन्हें प्लेटफॉर्म पर एफपीओ की मदद से अपनी वस्तुओं को ऑनलाइन बेचने की अनुमति मिलेगी। स्टार्टअप के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है, और हम देश के हर कोने में अपनी क्षमता का निर्माण करना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में किसानों को आकर्षित करने के अलावा,कृषि जिंसों की खरीद और निपटान के लिए एग्रीटेक कंपनी नेटवर्किंग के साथ-साथ बैंकों, सरकारी संस्थानों और निजी संस्थाओं सहित बड़े संस्थागत खरीदारों और विक्रेताओं तक पहुँच भी बना रही है।
श्री सुवर्णा ने कहा “एग्रीबिड का उद्देश्य एक एग्रीटेक कंपनी बनना है, जो हमारे देश के अन्नदाता के जीवन को विकसित और सुधार कर उन्हें वैश्विक मानचित्र पर लाना है। भारत का कृषि क्षेत्र जिसका बाजार मूल्य 370 अरब डॉलर है, 40 प्रतिशत से अधिक आबादी के लिए आय का प्राथमिक स्रोत बना हुआ है और सकल घरेलू उत्पाद में 20 प्रतिशत का योगदान देता है। इन योगदानों के बावजूद, ढांचागत कमजोरियाँ विकास और उत्पादकता को लगातार बाधित कर रही हैं। 2021 में, एग्रीबिड प्राइवेट लिमिटेड ने बाजार में प्रवेश किया ताकि इन चुनौतियों का समाधान , किसानों की आय में सुधार और उन्हें सबल सुधारों के लिए नवीनतम तकनीक से व्यापक सहायता प्राप्त, पारदर्शी बाजार प्रदान किया जा सके।”
शेखर
वार्ता
More News
एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

24 Apr 2024 | 11:30 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) सरकारी क्षेत्र के विद्युत उत्पादक उपक्रम (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन)एनटीपीसी ने कहा है कि उसे सार्वजनिक उपक्रमों के मंच स्कोप की प्रतिष्ठित स्कोप बिज़नेस क्विज़ बोनांज़ा में शानदार जीत मिली है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सार्वजनिक उपक्रम दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित किया जाता है।

see more..
एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

24 Apr 2024 | 11:28 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने गुरुवार को मार्च 2024 तिमाही के लिए 7,129.67 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 5,728,42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

see more..
कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

24 Apr 2024 | 10:00 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी खामियों को दूर करने में लगातार विफलता का हवाला देते हुए बुधवार को निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया।

see more..
रुपया एक पैसे फिसला

रुपया एक पैसे फिसला

24 Apr 2024 | 9:56 PM

मुंबई 24 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे फिसलकर 83.33 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
image