Thursday, Mar 23 2023 | Time 00:30 Hrs(IST)
image
बिजनेस


आंध्र में चक्रवाती वर्षा से प्रभावित तंबाकू किसानों को 28 करोड़ रुपये की सहायता

नयी दिल्ली, 04 जनवरी (वार्ता) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने चक्रवात मैंडस से आंध्र प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्रों में प्रभावित तम्बाकू (एफसीवी) किसानों के लिए 28.11 करोड़ रुपये की कर्ज सहायता को मंजूरी दी है। श्री गोयल के पास उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्रालय का भी दायित्व है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार आंध्र प्रदेश के दक्षिण इलाकों (हल्की मिट्टी और काली मिट्टी वाले इलाकों) में तम्बाकू बोर्ड की उत्पादक कल्याण योजनाओं के तहत प्रत्येक प्रभावित किसान को तम्बाकू उत्पादक कल्याण कोष से दस-दस हजार रुपये की ब्याज मुक्त ऋण सहायता दी जाएगी। इससे 28,112 किसानों को लाभ होगा।
मंत्रालय का कहना है कि वित्तीय मदद से किसानों तूफानी बारिश से होने वाले नुकसान से उबरने और नुकसान कम करने के उपाय करने में आसानी होगी।
आंध्र प्रदेश के 10 जिलों में एफसीवी (फ्लू कर्वड तम्बाकू) तंबाकू उगाई जाती है। यह राज्य की एक प्रमुख व्यावसायिक फसल है। वहां वर्ष 2021-22 में औसतन 66,000 हेक्टेयर क्षेत्र में 12.1 करोड़ किलोग्राम एफसीवी तम्बाकू का उत्पादन हुआ था। एफसीवी तम्बाकू भारत से कच्चे तम्बाकू के निर्यात में प्रमुख स्थान रखती है। वर्ष 2021-22 के दौरान कुल गैर-निर्मित तंबाकू निर्यात (तंबाकू कचरे को छोड़कर) में से एफसीवी तंबाकू निर्यात मात्रा के लिहाज से 53.62 प्रतितश और मूल्य के लिहाज से 68.47 प्रतिशत रहा।
मनोहर.संजय
वार्ता
image