Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:30 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सीईएसएल ने 4,675 ई-बसों के लिए दूसरी निविदा जारी की

नयी दिल्ली, 5 जनवरी,(वार्ता) एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने आज नेशनल इलेक्ट्रिक बस प्रोग्राम के तहत 4675 इलेक्ट्रिक बसों के दूसरे टेंडर की घोषणा की।
इससे पहले 5,450 ई-बस के लिए किए गए ग्रैंड चैलेंज टेंडर और 6465 इलेक्ट्रिक बसों के लिए हाल ही में संपन्न टेंडर के बाद इलेक्ट्रिक बसों के लिए यह तीसरा टेंडर है।
दिल्ली, केरल और तेलंगाना के राज्य पथ परिवहन निगम “ड्राई लीज“ के आधार पर 4675 इलेक्ट्रिक बसें तैनात करेंगे। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का मकसद ईंधन आयात, कार्बन उत्सर्जन और वायु प्रदूषण में कटौती लाना है। ड्राई लीज में ऑपरेटर बिना ड्राइवर या कंडक्टर के राज्य परिवहन निगमों (एसटीसी) को बसें उपलब्ध कराता है, जिन्हें एसटीसी द्वारा तैनात किया जाता है। ऐसी जरूरत वाले एसटीसी में रोजगार बनाए रखने के लिए यह ड्राई लीज मॉडल तैयार किया गया है।
टेंडर में तीन प्रकार की ई-बसें शामिल हैं: 9-मीटर स्टैंडर्ड फ्लोर एसी, और 12-मीटर लो फ्लोर और स्टैंडर्ड फ्लोर नॉन-एसी और एसी इलेक्ट्रिक बसें। इन बसों का स्वामित्व और रख-रखाव 10 एवम 12 साल की अवधि के लिए सेवा प्रदाताओं द्वारा किया जाएगा, जबकि इनका संचालन एसटीसी द्वारा किया जा रहा है। सेवा प्रदाताओं को प्रति बस मासिक शुल्क का भुगतान किया जाएगा। 2022 ग्रैंड चैलेंज प्रक्रिया में निर्मित और मानकीकृत के रूप में डिपो पर चार्जिंग का बुनियादी ढांचा दोनों पक्षों द्वारा स्पष्ट रूप से सीमांकित भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से प्रदान किया जाना है।
इस टेंडर का अनुमानित मूल्य 5,000 करोड़ रुपये है और इसमें मुख्य रूप से बस की लागत शामिल है। बोलीदाताओं और एसटीसी को समान रूप से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने और उनके काम करने हेतु एक अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करवाने की अनिवार्यता भी शामिल की गई है।
शेखर
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image